लाइव न्यूज़ :

सिंगापुर कोविड-19 के खिलाफ जंग में आपूर्ति का स्रोत बनकर कर रहा है भारत की मदद : उच्चायुक्त

By भाषा | Updated: May 28, 2021 15:41 IST

Open in App

: गुरदीप सिंह :

सिंगापुर, 28 मई व्यापार एवं साजो-सामान के महत्त्वपूर्ण केंद्र के तौर पर सिंगापुर की स्थिति यहां भारतीय उच्चायोग के लिए कोविड-19 चिकित्सीय उपकरण से संबंधित अत्यावश्यक आपूर्तियों के स्रोत में महत्त्वपूर्ण साबित हुई है। उच्चायुक्त पी कुमारन ने यह जानकारी दी ।

व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय और भारत के लिए एंटरप्राइज सिंगापुर जैसी एजेसियों के जरिए मौजूदा कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने में सिंगापुर के समर्थन की सराहना करते हुए कुमारन ने कहा कि उन्होंने अपने आंकड़ा संग्रह एवं संपर्कों का इस्तेमाल कर उच्चायोग को बताया है कि जरूरी उपकरण कहां से मिल सकते हैं और किन आपूर्तिकर्ताओं तक पहुंचा जा सकता है।

कुमारन ने सिंगापुर के भारत मामलों पर शुक्रवार को प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक पत्र ‘तबला’ में कहा, “हम कई देशों के लिए इन बेहद जरूरी सामग्रियों का स्रोत बने हैं।”

उन्होंने कहा, “हम ऑस्ट्रेलिया और अन्य एशियाई देशों से जल्द से जल्द सामग्री सिंगापुर में ला पाए और उन्हें भारतीय नौसैन्य पोतों एवं वायुसेना के विमानों के जरिए भारत पहुंचा पाए।”

उन्होंने कहा, “व्यापार एवं साजो-सामान के महत्त्वपूर्ण केंद्र के तौर पर सिंगापुर की स्थिति हमारे लिए उपयोगी साबित हुई।”

उच्चायुक्त ने कहा कि सिंगापुर सरकार से जुड़ी कंपनियों ने भी वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की जंग में इस्तेमाल के लिए उपकरणों का दान किया है।

टेमासेक फाउंडेशन ने 8,000 ऑक्सीजन सांद्रक, 100 ऑक्सीजन सिलेंडर, 50,000 पल्स ऑक्सीमीटर, करीब 100 बीपीएपी और 200 वेंटिलेटर भारत भेजे हैं।

डीबीएस ने तीन ऑक्सीजन टैंक और सी ग्रुप ने 750 ऑक्सीजन सिलेंडर दान किए हैं जबकि सिंगापुर एक्सचेंज ने रेड क्रॉस सिंगापुर के जरिए राशि दान की है।

सिंगापुर वायुसेना के दो सी-130 विमानों के जरिए करीब 255 ऑक्सीजन सिलेंडर 28 अप्रैल को पश्चिम बंगाल भेजे गए थे।

सिंगापुर के विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने सिंगापुर के चांगी नौसैन्य अड्डों तक आने वाले भारतीय नौसैन्य पोतों और पेय लेबार वायुसेना अड्डे तक आने वाले भारतीय वायु सेना के विमानों को अत्यावश्यक आपूर्तियां भारत ले जाने के लिए शीघ्र मंजूरी दीं।

उच्चायुक्त ने कहा कि शुरुआत में, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने सिंगापुरी समकक्ष डॉ विवियन बालाकृष्णन से बात की थी जिन्होंने हर प्रकार की मदद का वादा किया था

कुमारन ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने कुछ हफ्ते पहले एक बैठक के दौरान राहत आपूर्तियों की खरीद के प्रयासों और “हमें जरूरी मदद मिलने के बारे में’’ पूछा था।

उन्होंने कहा, “यह बताता है कि सिंगापुर के कैबिनेट मंत्री भारत के लिए जरूरी मदद के प्रति जागरुक हैं और वे बहुत मददगार रहे हैं। यह बहुत खुशी देने वाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची