Sindh Kandhkot tehsil Rocket Launcher: मैदान में खेलते समय बच्चों को रॉकेट लॉन्चर का खोल मिला, विस्फोट होने से पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 27, 2023 17:40 IST2023-09-27T17:39:56+5:302023-09-27T17:40:40+5:30

Sindh Kandhkot tehsil Rocket Launcher: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बुधवार को एक मकान में रॉकेट लॉन्चर के खोल में विस्फोट होने से पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Sindh Kandhkot tehsil Rocket Launcher Death toll rises to 9  including 5 children after rocket launcher ordnance explodes in Sindh’s Kandhkot tehsil | Sindh Kandhkot tehsil Rocket Launcher: मैदान में खेलते समय बच्चों को रॉकेट लॉन्चर का खोल मिला, विस्फोट होने से पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत

file photo

Highlights मृतकों में पांच बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।महानिरीक्षक को ‘विस्तृत रिपोर्ट’ सौंपने का निर्देश दिया। सिंध के मुख्यमंत्री मकबूल बकर ने प्रांतीय महानिरीक्षक से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

Sindh Kandhkot tehsil Rocket Launcher: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बड़ा हादसा हो गया। रॉकेट लॉन्चर के खोल में विस्फोट होने से 9 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार को काशमोर जिले के कंधकोट तहसील के मेहवल शाह इलाके में एक घर में रॉकेट लॉन्चर का गोला फटने से 5 बच्चों सहित नौ लोगों की जान चली गई, जबकि एक महिला घायल हो गई।

कशमोर-कंधकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहेल खोसा ने हताहतों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों में पांच बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि घायल महिला को कंधकोट से लरकाना अस्पताल रेफर किया गया था, जबकि मृतकों के शवों को कंधकोट सिविल अस्पताल लाया गया।

एसएसपी खोसा ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और इलाके को घेर लिया है। बच्चों को खेलते समय एक रॉकेट मिला और वे उसे घर ले आए, जहां विस्फोट हो गया। एसएसपी ने कहा कि आगे की जांच चल रही है और कंधकोट सिविल अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। 

कशमोर-कंधकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहिल खोसा ने बताया कि मैदान में खेलते समय बच्चों को एक रॉकेट लॉन्चर का खोल मिल गया और वे उसे अपने घर ले आए। उन्होंने बताया कि घर में उसमें विस्फोट हो गया और पांच बच्चों और दो महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि विस्फोट में पांच अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और इस संबंध में जांच जारी है तथा कंधकोट के सरकारी अस्पताल में ‘आपातकाल’ घोषित कर दिया गया है। ‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार, सिंध के मुख्यमंत्री मकबूल बकर ने प्रांतीय महानिरीक्षक से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है कि कशमोर जिले के कंधकोट तहसील के जांगी सुबजवाई गोथ गांव तक रॉकेट लॉन्चर कैसे पहुंचा। बकर ने इस घटना पर दुख जताते हुए महानिरीक्षक को ‘विस्तृत रिपोर्ट’ सौंपने का निर्देश दिया। 

Web Title: Sindh Kandhkot tehsil Rocket Launcher Death toll rises to 9  including 5 children after rocket launcher ordnance explodes in Sindh’s Kandhkot tehsil

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे