श्रृंगला ने भारत, श्रीलंका के लोगों के कुशलक्षेम की प्रार्थना की

By भाषा | Updated: October 3, 2021 14:34 IST2021-10-03T14:34:21+5:302021-10-03T14:34:21+5:30

Shringla prays for the well being of the people of India, Sri Lanka | श्रृंगला ने भारत, श्रीलंका के लोगों के कुशलक्षेम की प्रार्थना की

श्रृंगला ने भारत, श्रीलंका के लोगों के कुशलक्षेम की प्रार्थना की

कोलंबो, तीन अक्टूबर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने रविवार को कैंडी शहर में श्रीलंका के बौद्ध बहुल आबादी के प्रमुख तीर्थ स्थल ऐतिहासिक ‘टेम्पल ऑफ द सैक्रेड टूथ रेलिक’ में दर्शन किए और भारतीय तथा श्रीलंकाई लोगों के कुशलक्षेम और समृद्धि तथा अपने सदियों पुराने संबंधों को मजबूत करने की कामना की।

श्रृंगला चार दिवसीय यात्रा पर शनिवार को श्रीलंका पहुंचे। यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे समेत शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे तथा भारत और द्वीपीय देश के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे।

श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने श्री दलदा मालीगाव में आशीर्वाद लेते हुए अपनी यात्रा शुरू की। मंदिर के माननीय दियावदने निलामे ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।’’ दियावदने निलामे इस मंदिर के मुख्य संरक्षक का पद है।

देश के मध्य प्रांत में स्थित श्री दलदा मालीगाव या टेम्पल ऑफ द सैक्रेड टूथ रेलिक विश्व विख्यात प्रार्थना स्थल है जहां गौतम बुद्ध का दंत रखा हुआ है।

कैंडी में भारत के सहायक उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश सचिव ने भारत और श्रीलंका के लोगों के कुशलक्षेम तथा समृद्धि और उनके दशकों पुराने संबंधों को मजबूत करने की प्रार्थना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shringla prays for the well being of the people of India, Sri Lanka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे