सिंगापुर, 20 मई सिंगापुर में चार और पांच जून को होने वाला शांगरी-ला संवाद मेजबान देश सहित विश्व में कोविड-19 से बिगड़ती स्थिति के चलते रद्द कर दिया गया है।
इस प्रतिष्ठित रक्षा शिखर सम्मेलन के आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।
वर्ष 2002 में शुरू होने के बाद से हर साल सिंगापुर में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में भारत सहित पूरी दुनिया से शीर्ष सैन्य अधिकारी, राजनयिक, नीति निर्माता और अस्त्र विनिर्माता शामिल होते हैं।
सम्मेलन के आयोजक लंदन आधारित इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्ट्रेटेजिक स्टडीज (आईआईएसएस) के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ‘‘बड़े दुख और खेद’’ की बात है कि 2021 शांगरी-ला संवाद रद्द करना पड़ा।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, महामारी के नए स्वरूप सामने आने से विश्व में कोविड-19 से स्थिति बिगड़ी है। सिंगापुर में भी संक्रमण के स्थानीय मामलों में वृद्धि हुई है, तथा और कड़े प्रतिबंधों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता---ये सभी अनिश्चितता उत्पन्न करते हैं। विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए इस साल शांगरी-ला संवाद को वैयक्तिक रूप से आयोजित करना उचित नहीं है।’’
पूर्व में घोषणा की गई थी कि संवाद का आयोजन पूरी तरह वैयक्तिक रूप से शांगरी-ला होटल के एक निर्धारित सुरक्षित दायरे में किया जाएगा।
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इसमें अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी थी। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा को इसमें प्रमुख वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था।
बयान में कहा गया कि आईआईएसएस अगले साल के मध्य में इस संवाद को पूरी तरह वैयक्तिक रूप से आयोजित करने की योजना पर काम करेगा। महामारी की वजह से 2020 में भी शांगरी-ला संवाद रद्द करना पड़ा था।
वर्ष 2018 के शांगरी-ला संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रमुख वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था।
सिंगापुर में महामारी की वजह से एक सप्ताह में दो बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को रद्द करने की घोषणा की गई है। सोमवार को विश्व आर्थिक मंच ने इस द्वीप देश में अगस्त में होने वाली अपनी विशेष बैठक को रद्द करने की घोषणा की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।