चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में कई विधेयक लाए गए
By भाषा | Updated: February 19, 2021 15:24 IST2021-02-19T15:24:45+5:302021-02-19T15:24:45+5:30

चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में कई विधेयक लाए गए
वाशिंगटन, 19 फरवरी अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के कई शीर्ष सांसदों ने चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने और अमेरिका की महत्वपूर्ण अवसंरचना की रक्षा करने पर केंद्रित एक दर्जन से अधिक विधेयक अमेरिकी कांग्रेस में पेश किए हैं।
अमेरिका और चीन के बीच अनेक मुद्दों पर मतभेद हैं। अमेरिका के नेता समय-समय पर चीन के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता जताते रहे हैं।
विधेयक बृहस्पतिवार को पेश किए गए।
सांसद मार्क ग्रीन ने अपनी तरफ से पांच विधेयक पेश किए हैं। वहीं, सांसद जिम बैंक्स ने भी अपनी तरफ से पांच विधेयक पेश किए हैं।
इसके अलावा सांसद जेम्स पी मैक्गोवन ने अपनी तरफ से एक विधेयक पेश किया है। अन्य सांसदों ने भी अपनी तरफ से संबंधित मुद्दे पर विधेयक पेश किए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।