'मैं उस बेटे के रूप में भी बोल रहा हूं, जिसकी मां की आतंकवादियों के हाथों हत्या कर दी गई थी', SCO मीटिंग में आतंकवाद पर बोले बिलावल भुट्टो

By रुस्तम राणा | Published: May 5, 2023 03:26 PM2023-05-05T15:26:03+5:302023-05-05T15:27:17+5:30

पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अपने संबोधन में कहा, "हमारे लोगों की सामूहिक सुरक्षा हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है। आतंकवाद वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है। कूटनीतिक लाभ के लिए आतंकवाद को हथियार बनाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।

SCO Meeting: Pak Foreign Minister Bilawal Remembers Mother Benazir Bhutto's Assassination By Terrorists | 'मैं उस बेटे के रूप में भी बोल रहा हूं, जिसकी मां की आतंकवादियों के हाथों हत्या कर दी गई थी', SCO मीटिंग में आतंकवाद पर बोले बिलावल भुट्टो

'मैं उस बेटे के रूप में भी बोल रहा हूं, जिसकी मां की आतंकवादियों के हाथों हत्या कर दी गई थी', SCO मीटिंग में आतंकवाद पर बोले बिलावल भुट्टो

Highlightsबिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा- आतंकवाद वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ हैबोले- कूटनीतिक लाभ के लिए आतंकवाद को हथियार बनाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिएपिछले 12 वर्षों में किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री की यह पहली ऐसी भारत यात्रा है

पणजी:पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने शुक्रवार को गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए अपनी मां और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 'आतंकवादियों' के हाथों हुई हत्या को याद किया। पाक विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, हमारे लोगों की सामूहिक सुरक्षा हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है। आतंकवाद वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है। कूटनीतिक लाभ के लिए आतंकवाद को हथियार बनाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।

बिलावल ने कहा, “जब मैं इस विषय पर बोलता हूं, तो मैं केवल पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में ही नहीं बोलता हूं, जिसके लोगों को हमलों की संख्या और हताहतों की संख्या के मामले में सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। मैं उस बेटे के रूप में भी बोल रहा हूं, जिसकी मां की आतंकवादियों के हाथों हत्या कर दी गई थी। मैं इस नुकसान के दर्द को महसूस करता हूं, दुनिया भर के पीड़ितों के साथ सहानुभूति रखता हूं, जिस तरह से सबसे अधिक नहीं हो सकता है।”

उन्होंने कहा, "मैं और मेरा देश इस खतरे को खत्म करने के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक प्रयासों का हिस्सा बनने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए न केवल व्यापक दृष्टिकोण बल्कि सामूहिक दृष्टिकोण की भी आवश्यकता है। यह मांग करता है कि हम मूल कारणों के साथ-साथ विशिष्ट समूहों द्वारा उत्पन्न खतरों को भी संबोधित करें। इसके लिए आवश्यक है कि हम इस चुनौती से लड़ने के लिए हमें एकजुट होने दें, न कि हमें इसका शिकार बनने के लिए विभाजित करें। हमारी सफलता के लिए हमें इस मुद्दे को भू-राजनीतिक पक्षपात से अलग करने की आवश्यकता है।"

पिछले 12 वर्षों में किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री की यह पहली ऐसी भारत यात्रा है। इससे पहले साल 2011 हिना रब्बानी खार ने पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री के रूप में भारत का दौरा किया था। यह पहली बार है जब पाकिस्तान एससीओ कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से भाग ले रहा है। पिछले महीने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आयोजित एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सलाहकार मलिक अहमद खान ने वर्चुअली शिरकत की थी।

Web Title: SCO Meeting: Pak Foreign Minister Bilawal Remembers Mother Benazir Bhutto's Assassination By Terrorists

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे