विद्यालयों में कम संक्रमण दर का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क में फिर से खुले विद्यालय

By भाषा | Updated: December 7, 2020 18:25 IST2020-12-07T18:25:11+5:302020-12-07T18:25:11+5:30

Schools reopen in New York citing low infection rates in schools | विद्यालयों में कम संक्रमण दर का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क में फिर से खुले विद्यालय

विद्यालयों में कम संक्रमण दर का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क में फिर से खुले विद्यालय

न्यूयॉर्क, सात दिसंबर (एपी) विद्यालयों में कोविड-19 के कम मामलों का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क सिटी में स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है। इससे कुछ सप्ताह पहले ही संक्रमण के बढ़ते दर के मद्देनजर स्कूलों में बच्चों का जाना रोक दिया गया था।

इस महीने की शुरुआत में शहर के स्कूलों को बंद कर दिया था। अब सोमवार से प्रीस्कूल विद्यार्थियों, किंडरगार्टन से लेकर पांचवीं कक्षा तक के उन बच्चों के लिए खोला गया है जिनके अभिभावकों ने स्कूल भेजने और ऑनलाइन शिक्षा का चयन किया है। वहीं विशेष शिक्षा की जरूरत वाले सभी कक्षाओं के बच्चे बृहस्पतिवार से स्कूल आएंगे।

मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा कि माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के बच्चे कम से कम छुट्टी के बाद तक ऑनलाइन शिक्षा से ही जुड़े रहेंगे।

अब संक्रमण दर पांच फीसदी से ज्यादा है लेकिन ब्लासियो का कहना है कि जांच नियमों को बढ़ाते हुए स्कूलों को फिर से खोला जाना सुरक्षित है और संक्रमण के कुछ ही मामले हैं जो विद्यालयों से जुड़े हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools reopen in New York citing low infection rates in schools

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे