अंतरिक्ष की यात्रा करने से पहले धरती को बचाएं : राजकुमार विलियम
By भाषा | Updated: October 14, 2021 20:23 IST2021-10-14T20:23:17+5:302021-10-14T20:23:17+5:30

अंतरिक्ष की यात्रा करने से पहले धरती को बचाएं : राजकुमार विलियम
लंदन, 14 अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन के राजकुमार विलियम ने धरती की समस्याओं को दूर करने के प्रयास करने की जगह अंतरिक्ष में सैर-सपाटा करने के लिए धन खर्च करने पर दुनिया के सबसे धनी लोगों की निंदा की है।
विलियम ने बीबीसी के साथ बातचीत में यह टिप्पणी तब की जब बुधवार को पूर्व स्टार ट्रेक अभिनेता विलियम शैटनर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस द्वारा निर्मित रॉकेट से अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाले सबसे अधिक आयु के व्यक्ति बन गए।
बीबीसी ने राजकुमार विलियम की टिप्पणियां बृहस्पतिवार को प्रसारित कीं।
ब्रिटिश राजगद्दी के दावेदारों में दूसरे नंबर पर आने वाले विलियम ने कहा, ‘‘हमें विश्व के महानतम मस्तिष्क वाले व्यक्तियों और ऐसे लोगों की जरूरत है जो इस ग्रह की समस्याओं को दूर करने के लिए काम करें, न कि जाने और रहने के लिए कोई दूसरी जगह तलाशें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।