रूसी नौसेना ने हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया

By भाषा | Updated: November 29, 2021 20:01 IST2021-11-29T20:01:02+5:302021-11-29T20:01:02+5:30

Russian Navy tests hypersonic missile | रूसी नौसेना ने हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया

रूसी नौसेना ने हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया

मॉस्को, 29 नवंबर (एपी) रूस की नौसेना ने एक संभावित हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि श्वेत सागर में ‘एडमिरल गोर्शकोव फ्रिगेट’ से जिरकोन क्रूज मिसाइल दागी गई जिसने 400 किलोमीटर दूर स्थित अभ्यास लक्ष्य को निशाना बनाया।

यह जिरकोन के परीक्षणों की श्रृंखला में नवीनतम परीक्षण है जो अगले साल सेवा में शामिल होने के लिए तैयार है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि जिरकोन ध्वनि की गति से नौ गुना तेज उड़ान भरने में सक्षम होगी और इसकी मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर तक की होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि इसकी तैनाती से रूस की सेना की क्षमता में काफी इजाफा होगा।

जिरकोन का उद्देश्य रूसी क्रूज, फ्रिगेट और पनडुब्बियों की ताकत बढ़ाना है। रूस में अनेक हाइपरसोनिक मिसाइलों का विकास किया जा रहा है और यह उनमें से एक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russian Navy tests hypersonic missile

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे