मास्को, 10 फरवरी (एपी) मास्को की एक अदालत ने बुधवार को रूस के विपक्षी नेता एलेक्स नवलनी के देश से बाहर रह रहे एक सहयोगी की गिरफ्तारी का आदेश दिया। हालांकि नवलनी के इस सहयोगी की गिरफ्तारी करने से लिथुआनिया ने साफ तौर पर मना कर दिया।
बासमानी जिला अदालत द्वारा लियोनिद वोल्कोव के खिलाफ इस कार्रवाई को नवलनी की रिहाई की मांग को लेकर हो रहे आंदोलनों को दबाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। नवलनी 17 जनवरी से ही जेल में हैं।
वोल्कोव नवलनी के प्रमुख रणनीतिकार हैं और उन पर नाबालिगों को अनाधिकृत रैलियों में हिस्सा लेने के लिए उकसाने के आरोप हैं। वोल्कोव लिथुआनिया में हैं और वहां की सरकार ने रूस की अदालत के आदेश के प्रति बाध्यता जताने से इनकार कर दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।