यूक्रेन को लेकर व्यक्ति का दावा: नागरिकों को हथियार देने के बाद बढ़ें लूटपाट और रेप के मामले, ज़ेलेंस्की सरकार को बताया दुष्ट, देखें वीडियो
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 2, 2022 14:57 IST2022-03-02T14:50:34+5:302022-03-02T14:57:46+5:30
यूक्रेन पर रूस का आक्रमण जारी है, इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव से एक व्यक्ति का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रहा है कि रूसी सेना यूक्रेनी नागरिकों के लिए एकमात्र खतरा नहीं है।

यूक्रेन को लेकर व्यक्ति का दावा: नागरिकों को हथियार देने के बाद बढ़ें लूटपाट और रेप के मामले, ज़ेलेंस्की सरकार को बताया दुष्ट, देखें वीडियो
कीव:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन में मिलिट्री अभियान की घोषणा के बाद 24 फरवरी से यहां लगातार रूसी सेना के हमले हो रहे हैं। ऐसे में पूरी दुनिया की नजरें यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध पर टिकी हुई हैं। यही नहीं, जहां एक ओर कई देश रूस पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर रूसी सेना को जमकर जवाब दे रहे यूक्रेन की सब जगह तारीफ भी हो रही है।
यूक्रेन पर रूस का आक्रमण जारी है, इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव से एक व्यक्ति का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रहा है कि रूसी सेना यूक्रेनी नागरिकों के लिए एकमात्र खतरा नहीं है। 28 फरवरी को कीव में फिल्माए गए इस वीडियो में गोंजालो लीरा नाम के एक लेखक ने दावा किया कि राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के शासन द्वारा घोषित किए जाने के बाद यूक्रेन में अपराधियों ने सैन्य-ग्रेड हथियारों पर अपना हाथ आजमा रहे हैं।
बता दें कि ज़ेलेंस्की सरकार ने ये घोषणा की थी कि वो सभी नागरिकों को रूसी सेना के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार करेगा। ऐसे में जेल से छूटे अपराधियों के हाथों में भी हथियार आ गए हैं। वहीं, ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में लीरा कह रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों में ज़ेलेंस्की शासन द्वारा हथियार सौंपे जाने के बाद बहुत से अपराधियों के पास सैन्य-श्रेणी के हथियार हैं और इसकी वजह से डकैती, बलात्कार और सभी प्रकार की तबाही यूक्रेन में हो रही है।
Apparently the Western/NATO war machine propaganda doesn’t want the truth out pic.twitter.com/P5kBv45H2o
— Yash Thackeray (@thackeray_yash) February 28, 2022
उन्होंने आगे कहा "यह इस तथ्य के लिए जाना जाता है कि कल रात कीव में बहुत सारी शूटिंग का रूसियों से कोई लेना-देना नहीं था; रूसी इन गोलीबारी से 10 किमी दूर थे। ये संभवत: गिरोह से संबंधित गोलीबारी थी।" लीरा ने अपने वीडियो में दावा किया कि "सरकार द्वारा बनाई गई अराजकता" के बीच आपराधिक गिरोह अपने नए हथियारों का उपयोग "अपने प्रभुत्व पदानुक्रम का पता लगाने" के लिए कर रहे हैं। अपने स्वयं के स्कोर का निपटान करने के बाद, वे नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर देंगे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और उनकी सरकार को दोषी ठहराते हुए उन्होंने कहा, "ये लोग रूस के खिलाफ लड़ने वाले लोगों के नाम पर यूक्रेन में अराजकता पैदा कर रहे हैं। यह बेतुका और गैर-जिम्मेदाराना है और इससे यूक्रेन के लोगों को ठेस पहुंचेगी। मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि ज़ेलेंस्की के नेतृत्व वाला शासन दुष्ट है।"
लीरा ने ये भी कहा कि पश्चिमी मीडिया इसके बारे में बात नहीं कर रहा है। मुझे रूस या यूक्रेन की सेना द्वारा नहीं बल्कि अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की चिंता है। मैं इतना ज्यादा नाराज हूं। यह [नागरिकों को हथियार सौंपना] रूसियों को नहीं रोकेगा। यह केवल नागरिकों की मृत्यु और पीड़ा का कारण बनेगा, बस इसलिए ज़ेलेंस्की के पास एक फोटो-ऑप हो सकता है।