रूस : बस में विस्फोट होने से दो की मौत, 17 घायल

By भाषा | Updated: August 13, 2021 16:22 IST2021-08-13T16:22:42+5:302021-08-13T16:22:42+5:30

Russia: Two killed, 17 injured in bus explosion | रूस : बस में विस्फोट होने से दो की मौत, 17 घायल

रूस : बस में विस्फोट होने से दो की मौत, 17 घायल

मॉस्को, 13 अगस्त (एपी) दक्षिण पश्चिम रूस में एक सिटी बस में बृहस्पतिवार को विस्फोट होने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 17 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि वोरोनेझ शहर में बस में विस्फोट गैस के एक कनस्तर में रिसाव होने की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि रासायनिक विस्फोटों का कोई सुराग नहीं मिला है।

आपराधिक मामलों की देश की शीर्ष जांच एजेंसी ‘जांच समिति’ ने असुरक्षित उपभोक्ता सेवाओं के संबंध में जांच शुरू की है। हालांकि बस संचालक कंपनी ने कहा कि वाहन में डीजल का इंजिन लगा है और इसमें कोई गैस उपकरण नहीं है।

राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी समिति ने कहा कि सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है और विशेषज्ञ बस से मिले टुकड़ों का आकलन कर रहे हैं।

वोरोनेझ शहर के क्षेत्रीय स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई,14 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा तीन लोगों का घर पर इलाज किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia: Two killed, 17 injured in bus explosion

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे