रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ब्रिटेन और अमेरिका को युद्ध की धमकी, बोले-दुश्मनों को जवाब देने के लिए सेना तैयार

By अभिषेक पारीक | Updated: July 26, 2021 20:05 IST2021-07-26T19:59:44+5:302021-07-26T20:05:17+5:30

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने चिर परिचित 'दुश्मनों' को चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस की नौसेना अपने शत्रुओं के लक्ष्यों पर हमला करने के लिए हर वक्त तैयार हैं।

Russia: President Vladimir Putin threat of war to Britain and America, said - army ready to answer enemies | रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ब्रिटेन और अमेरिका को युद्ध की धमकी, बोले-दुश्मनों को जवाब देने के लिए सेना तैयार

व्लादिमीर पुतिन। (फाइल फोटो)

Highlightsरूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने चिर परिचित 'दुश्मनों' को चेतावनी दी है। पुतिन ने कहा कि रूस की सेना शत्रुओं के लक्ष्यों पर हमला करने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो हम हमला भी कर सकते हैं। 

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने चिर परिचित 'दुश्मनों' को चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस की नौसेना अपने शत्रुओं के लक्ष्यों पर हमला करने के लिए हर वक्त तैयार हैं। साथ ही पुतिन ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो उनकी सेना हमला करने से भी नहीं चूकेगी। 

रूस के नौसेना दिवस पर पीटर्सबर्ग में आयोजित एक समारोह में पुतिन ने कहा कि हम दुश्मनों को पहचानने और उन्हें जवाब देने के लिए बिलकुल तैयार हैं और जरूरत पड़ी तो हमला भी कर सकते हैं। पुतिन का बयान ऐसे वक्त में आया है जब क्रीमिया को लेकर तनाव अपने चरम पर है। साथ ही इसे लेकर अमेरिका और ब्रिटेन के साथ रूस के संबंध बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। 

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि आज रूस की नौसेना के पास वो सब कुछ है जो हमारे देश और हमारे राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा की गारंटी के जरूरी है। उन्होंने कहा कि रूस ने दुनिया की अग्रणी नौसैनिक शक्तियों के रूप में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। साथ ही उन्होंने अपने नए हथियारों को अपराजेय बताया। 

कुछ वक्त पहले ही क्रीमिया और रूस के बीच जारी तनाव के मद्देनजर ब्रिटेन ने अपना युद्धपोत क्रीमिया प्रायद्वीप के पास भेजा था। ब्रिटेन की यह हरकत रूस को पसंद नहीं आई थी, जिसके बाद रूस ने न सिर्फ अपने लड़ाकू विमानों को भेजा था बल्कि उसके आसपास बम भी बरसाए थे। इसके चलते दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। पुतिन ने पिछले महीने इस घटना के बाद कहा था कि रूस चाहता तो ब्रिटिश युद्धपोत को डुबो सकता था। युद्धपोत अवैध रूप से उनकी जलसीमा में घुस रहा था। साथ ही उन्होंने अमेरिका पर तनाव को भड़काने का आरोप लगाया था। 

Web Title: Russia: President Vladimir Putin threat of war to Britain and America, said - army ready to answer enemies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे