रो खन्ना को कांग्रेशनल इंडिया कॉकस का डेमोक्रेटिक उपाध्यक्ष नामित किया गया

By भाषा | Updated: December 17, 2020 08:43 IST2020-12-17T08:43:01+5:302020-12-17T08:43:01+5:30

Ro Khanna named Democratic Vice President of Congressional Caucus | रो खन्ना को कांग्रेशनल इंडिया कॉकस का डेमोक्रेटिक उपाध्यक्ष नामित किया गया

रो खन्ना को कांग्रेशनल इंडिया कॉकस का डेमोक्रेटिक उपाध्यक्ष नामित किया गया

वाशिंगटन, 17 दिसंबर भारतीय- अमेरिकी सांसद रो खन्ना को ‘कांग्रेशनल इंडिया कॉकस’ का डेमोक्रेटिक उपाध्यक्ष नामित किया गया है। वर्ष 1994 में इस पद का सृजन किया गया था।

डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद रो खन्ना अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उन्हें कैलिफोर्निया से सीनेट की सीट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। कमला हैरिस के जनवरी में देश के उपराष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद यह सीट खाली हो जाएगी।

कॉकस के डेमोक्रेटिक सह अध्यक्ष एवं सांसद ब्रैड शर्मन ने बुधवार को अपने सहयोगी सांसदों को भेजे ईमेल में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि रो खन्ना डेमोक्रेटिक उपाध्यक्ष के तौर पर शानदार काम करेंगे।’’

फिलाडेलफिया में 1976 में जन्मे खन्ना अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सबसे युवा भारतवंशी सांसद हैं। प्रतिनिधि सभा में अन्य तीन भारतवंशी सांसदों में अमी बेरा (55), राजा कृष्णमूर्ति (47) और प्रमिला जयपाल (55)शामिल हैं।

खन्ना भारत-अमेरिका संबंधों के प्रबल समर्थक हैं। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में वह वाणिज्य मंत्रालय में उप सहायक मंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ro Khanna named Democratic Vice President of Congressional Caucus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे