इजरायली बस्ती के निवासियों ने फलस्तीनी गांव पर हमला किया, कई लोग घायल

By भाषा | Updated: September 29, 2021 21:50 IST2021-09-29T21:50:28+5:302021-09-29T21:50:28+5:30

Residents of Israeli settlement attack Palestinian village, many injured | इजरायली बस्ती के निवासियों ने फलस्तीनी गांव पर हमला किया, कई लोग घायल

इजरायली बस्ती के निवासियों ने फलस्तीनी गांव पर हमला किया, कई लोग घायल

रामल्ला, 29 सितंबर (एपी) पश्चिमी तट पर बसी इजरायली बस्ती के दर्जनों निवासियों ने एक फलस्तीनी गांव पर कथित तौर पर हमला कर दिया और घरों व कारों पर पथराव किया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस हमले में एक बच्चा समेत कई लोग घायल हो गए।

एक इजरायली मानवाधिकार समूह द्वारा जारी किए गए मंगलवार के हमले के वीडियो में कुछ नकाबपोश लोग कुछ घरों और वाहनों पर पथराव करते नजर आ रहे हैं। इसमें इजरायली सैनिक इन लोगों के बीच खड़े नजर आ रहे हैं, लेकिन वे इन्हें रोकने के लिए कोई कार्रवाई करते नहीं दिख रहे।

वहीं, इजरायली सेना ने इस मामले में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

इजरायली पुलिस ने इसे टकराव की घटना करार देते हुए कि दो फलस्तीनियों और इजरायली बस्ती के एक निवासी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Residents of Israeli settlement attack Palestinian village, many injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे