नेपाल में भारत की मदद से भूकंप से क्षतिग्रस्त 50 हजार मकानों का पुनर्निर्माण पूरा: भारतीय दूतावास

By भाषा | Updated: November 15, 2021 16:26 IST2021-11-15T16:26:04+5:302021-11-15T16:26:04+5:30

Reconstruction of 50 thousand earthquake damaged houses in Nepal completed with India's help: Indian Embassy | नेपाल में भारत की मदद से भूकंप से क्षतिग्रस्त 50 हजार मकानों का पुनर्निर्माण पूरा: भारतीय दूतावास

नेपाल में भारत की मदद से भूकंप से क्षतिग्रस्त 50 हजार मकानों का पुनर्निर्माण पूरा: भारतीय दूतावास

काठमांडू, 15 नवंबर भारत ने सोमवार को घोषणा की कि उसने नेपाल के दो जिलों में 2015 में आये भूकंप से क्षतिग्रस्त हुए 50,000 मकानों के पुनर्निर्माण का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

दूतावास की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय दूतावास ने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण प्राधिकरण (एनआरए), संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और परियोजना सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओपीएस) के सहयोग से गोरखा और नुवाकोट जिलों में मकानों का पुनर्निर्माण का काम सफलतापूर्वक पूरा होने के उपलक्ष्य में यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

भारतीय दूतावास उप प्रमुख नामग्या सी खम्पा ने घोषणा की कि भारत सरकार द्वारा प्रतिबद्ध 50,000 निजी मकानों के पुनर्निर्माण को नेपाल सरकार द्वारा अपनाये गए पुनर्निर्माण रुख के साथ पूरा किया गया है।

भारत सरकार ने मार्च 2018 में चार शहरी नगर पालिकाओं और जिलों की 14 ग्रामीण नगर पालिकाओं में भूकंप प्रभावित लाभार्थियों को सामाजिक-तकनीकी सुविधा और परामर्श (एसटीएफसी) सेवाएं प्रदान करने के लिए यूएनडीपी और यूएनओपीएस को शामिल किया था।

भारत सरकार ने पुनर्निर्माण के वास्ते आवास क्षेत्र के लिए भूकंप बाद सहायता पैकेज के रूप में 15 करोड़ अमरीकी डालर की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reconstruction of 50 thousand earthquake damaged houses in Nepal completed with India's help: Indian Embassy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे