महारानी एलिजाबेथ ने विश्व नेताओं से कहा : धरती की रक्षा के लिए कदम उठाने का वक्त

By भाषा | Updated: November 2, 2021 19:33 IST2021-11-02T19:33:10+5:302021-11-02T19:33:10+5:30

Queen Elizabeth tells world leaders: time to take steps to protect the earth | महारानी एलिजाबेथ ने विश्व नेताओं से कहा : धरती की रक्षा के लिए कदम उठाने का वक्त

महारानी एलिजाबेथ ने विश्व नेताओं से कहा : धरती की रक्षा के लिए कदम उठाने का वक्त

(अदिति खन्ना)

ग्लासगो, दो नवंबर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ग्लासगो में सीओपी-26 जलवायु शिखर सम्मेलन में जुटे 120 देशों के नेताओं के लिए एक कड़ा संदेश दिया कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती की रक्षा के वास्ते कदम उठाने का उपयुक्त समय है।

95-वर्षीया महारानी का वीडियो संदेश यहां सीओपी26 शिखर सम्मेलन के दौरान सोमवार की रात केल्विंग्रोव आर्ट गैलरी एवं संग्रहालय में आयोजित एक विशेष स्वागत समारोह में जारी किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अन्य विश्व नेताओं ने भाग लिया।

महारानी ने कहा, ‘‘कथनी का नहीं, अब करनी का समय आ गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी यह देखा गया है कि नेता आज की जनता के लिए सरकार चलाते हैं और राजनीति करते हैं, लेकिन वे भावी पीढ़ी के लिए क्या करते हैं—और वही राजनेता है। मैं आशा करती हूं कि यह सम्मेलन उन दुर्लभ अवसरों में से एक होगा, जहां हर किसी के पास इस समय की राजनीति से ऊपर उठने और सच्चा राजनीतिज्ञ बनने का मौका होगा।’’

ब्रिटिश साम्राज्ञी ने जोर देकर कहा कि यह शिखर सम्मेलन भावी पीढ़ी के लिए धरती को सुरक्षित रखने के साझा उद्देश्य में शामिल होने का मौका है। उन्होंने कहा, ‘‘बेशक, इस तरह के कार्यों का लाभ आज हम सभी के लिए नहीं होगा, क्योंकि हम में से कोई भी हमेशा के लिए नहीं रहेगा, लेकिन हम यह अपने लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चों और अपने बच्चों के बच्चों तथा उन लोगों के लिए कर रहे हैं जो उनके नक्शेकदम पर चलेंगे।’’

स्वागत समारोह में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे क्योंकि विश्व नेता, ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला तथा प्रिंस विलियम्स और उनकी पत्नी केट मिडलटन शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्वागत समारोह में शामिल हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Queen Elizabeth tells world leaders: time to take steps to protect the earth

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे