पीठ दर्द की वजह से प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हो पाएंगी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

By भाषा | Updated: November 14, 2021 21:21 IST2021-11-14T21:21:21+5:302021-11-14T21:21:21+5:30

Queen Elizabeth II will not be able to attend prayer meetings due to back pain | पीठ दर्द की वजह से प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हो पाएंगी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

पीठ दर्द की वजह से प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हो पाएंगी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

लंदन, 14 नवंबर (एपी) ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पीठ दर्द की वजह से मध्य लंदन में रविवार को आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल नहीं होंगी। बकिंघम पैलेस ने रविवार को यह जानकारी दी।

डॉक्टरों की सलाह पर इस महीने की शुरुआत से हल्का-फुल्का कामकाज देख रहीं 95 वर्षीय महारानी ने नवंबर के दूसरे रविवार को मध्य लंदन के सेनोटाफ में हर वर्ष आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने की इच्छा प्रकट की थी। इस समारोह में दो विश्व युद्धों और बाद के संघर्षों में ब्रिटिश और राष्ट्रमंडल सेना के जवानों तथा आम लोगों एवं महिलाओं के योगदान की स्मृति में प्रार्थना सभा होती है।

बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में हालांकि कहा गया कि महारानी को समारोह में शामिल नहीं हो पाने का अफसोस है लेकिन उनकी ओर से उनके बेटे तथा उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

माना जा रहा था कि पिछले कुछ महीने में डॉक्टरों की सलाह पर अपने विभिन्न कार्यक्रम निरस्त करने के बाद 95 वर्षीय महारानी पहली बार किसी सार्वजनिक समारोह में शामिल हो सकती हैं।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को पिछले महीने कुछ जांच के लिए लंदन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें एक रात वहां रहना पड़ा था। बकिंघम पैलेस ने 29 अक्टूबर को कहा था कि महारानी को दो सप्ताह आराम की सलाह दी गयी है।

उन्होंने ग्लासगो, स्कॉटलैंड में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया था, लेकिन वीडियो संदेश भेजा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Queen Elizabeth II will not be able to attend prayer meetings due to back pain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे