कतर का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान पहुंचा

By भाषा | Updated: September 13, 2021 00:19 IST2021-09-13T00:19:57+5:302021-09-13T00:19:57+5:30

Qatar's high-level delegation reaches Afghanistan | कतर का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान पहुंचा

कतर का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान पहुंचा

काबुल, 12 सितंबर (एपी) कतर का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचा है। अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद से कतर यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

तालिबान द्वारा अंतरिम मंत्रिमंडल की घोषणा के बाद काबुल आने वाला यह शीर्ष राजनयिक स्तरीय प्रतिनिधिमंडल है।

तालिबान के राजनीतिक मामलों के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के बारे में ट्वीट किया कि इसमें कतर के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुर रहमान अल सानी भी शामिल हैं।

उन्होंने तालिबान के प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद से मुलाकात की।

तालिबान ने साल 2013 में कतर की राजधानी दोहा में राजनीतिक कार्यालय खोला था। कतर तुर्की के साथ मिलकर काबुल हवाई अड्डे को तकनीकी सहायता भी मुहैया करा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Qatar's high-level delegation reaches Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे