कतर ने काबुल के लिए खाद्य एवं चिकित्सा सहायता भेजी
By भाषा | Updated: September 5, 2021 20:46 IST2021-09-05T20:46:56+5:302021-09-05T20:46:56+5:30

कतर ने काबुल के लिए खाद्य एवं चिकित्सा सहायता भेजी
दुबई, पांच सितंबर (एपी) कतर ने तालिबान के कब्जे के बाद परेशानियों का सामना कर रहे अफगानिस्तान के लिए एक विमान के जरिए खाद्य एवं चिकित्सा सहायता भेजी है। इस संबंध में कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 26 टन खाद्य एवं चिकित्सा सामग्री लेकर विमान रविवार को काबुल हवाईअड्डे पर उतरा जो देश की ओर से हाल के दिनों में भेजी गई दूसरी खेप है। छोटे से खाड़ी देश कतर ने अफगानिस्तान से लोगों को बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसी उम्मीद है कि वह आगामी दिनों में अफगानिस्तान के लिए महत्वपूर्ण राजनीतिक भूमिका भी निभा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।