यूक्रेन में एलजीबीटी के अधिकारों, सुरक्षा के लिए प्रदर्शन

By भाषा | Updated: September 19, 2021 19:44 IST2021-09-19T19:44:26+5:302021-09-19T19:44:26+5:30

Protests for LGBT rights, protection in Ukraine | यूक्रेन में एलजीबीटी के अधिकारों, सुरक्षा के लिए प्रदर्शन

यूक्रेन में एलजीबीटी के अधिकारों, सुरक्षा के लिए प्रदर्शन

कीव (यूक्रेन), 19 सितंबर (एपी) एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों के समर्थन में यूक्रेन की राजधानी कीव में रविवार को करीब 7,000 लोगों ने रैली निकाली।

रंग-बिरंगे परिधान और इंद्रधनुषी रंग के झंडे लेकर कीव की सड़कों पर लोगों ने मार्च किया। कुछ लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी, जिसपर लिखा था ‘फाइट फॉर राइट’। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के समक्ष आठ मांगे रखी हैं जिनमें एलजीबीटी लोगों की नागरिक साझेदारी को कानूनी रूप देने और घृणा अपराधों के खिलाफ कानून बनाने की मांग की गई।

प्रदर्शनकारियों ने एक बयान में कहा, ‘‘हम बदलाव की प्रतीक्षा करते-करते थक चुके हैं। समुदाय को लगातार धमकियों, दबाव, शांतिपूर्ण आयोजनों में व्यवधान का सामना करना पड़ता है। कार्यकर्ताओं और एलजीबीटी समुदाय के खिलाफ हमले बढ़े हैं। हम यहां परिवर्तन की मांग को लेकर एकत्र हुए हैं क्योंकि हम चाहते हैं समुदाय के लोग देश में सुरक्षित रहें।’’

पुलिस की सुरक्षा में प्रदर्शन का आयोजन किया गया क्योंकि अति दक्षिणपंथी समूह हर साल ऐसे कार्यक्रम में व्यवधान पैदा करते हैं। यूक्रेन की मानवाधिकार कार्यकर्ता लियुडम्याला डेनिसोवा ने कट्टरपंथी समूहों से हिंसा से परहेज करने का आग्रह किया।

डेनिसोवा ने कहा, ‘‘हम अलग हैं, लेकिन हमारे समान अधिकार हैं।’’ एलजीबीटी समुदाय के प्रदर्शन के विरोध में कुछ प्रदर्शनकारियों ने कीव के एक पार्क में मार्च का आयोजन किया। अब तक कहीं से भी हिंसा की सूचना नहीं मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protests for LGBT rights, protection in Ukraine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे