प्रोफेसर बिमल पटेल अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में पांच साल के लिए निर्वाचित

By भाषा | Updated: November 13, 2021 01:46 IST2021-11-13T01:46:01+5:302021-11-13T01:46:01+5:30

Professor Bimal Patel elected to the International Law Commission for five years | प्रोफेसर बिमल पटेल अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में पांच साल के लिए निर्वाचित

प्रोफेसर बिमल पटेल अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में पांच साल के लिए निर्वाचित

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 12 नवंबर राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर बिमल पटेल को संयुक्त राष्ट्र में कड़े मुकाबले में पांच साल के कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में निर्वाचित किया गया है। उनका कार्यकाल एक जनवरी, 2023 से शुरू होगा।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया, ‘‘रक्षा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बिमल पटेल को समूह में शीर्ष पर आकर अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में सदस्य के रूप में चुने जाने के लिए हार्दिक बधाई।’’ तिरुमूर्ति ने भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों का आभार जताया।

पटेल को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 192 मौजूदा सदस्यों में से 163 वोट मिले और वह एशिया-प्रशांत समूह में शीर्ष पर रहे जिसमें चीन, दक्षिण कोरिया और जापान के उम्मीदवार भी थे। चीन को 142 वोट ही मिल पाए। एशिया-प्रशांत समूह में आठ सीटों के लिए 11 बेहद मजबूत उम्मीदवार थे, जिससे यह मुकाबला कड़ा हो गया था।

शुक्रवार को चुनाव नतीजों की घोषणा के तुरंत बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के प्रोफेसर बिमल पटेल को पांच साल के कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में निर्वाचित किया गया है। आईएलसी में हमारा योगदान नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Professor Bimal Patel elected to the International Law Commission for five years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे