इथियोपिया में अशांति फैलने के बीच प्रधानमंत्री ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली

By भाषा | Updated: October 4, 2021 17:24 IST2021-10-04T17:24:16+5:302021-10-04T17:24:16+5:30

Prime Minister sworn in for second term amid unrest in Ethiopia | इथियोपिया में अशांति फैलने के बीच प्रधानमंत्री ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली

इथियोपिया में अशांति फैलने के बीच प्रधानमंत्री ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली

अदीस अबाबा, चार अक्टूबर (एपी) इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबीय अहमद ने पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ऐसे समय में ली है जब देश करीब एक साल से संघर्ष से जूझ रहा है।

अहमद की प्रॉस्पेरिटी पार्टी को इस साल की शुरुआत में संसदीय चुनावों में विजयी घोषित किया गया था। विपक्षी दलों ने मतदान का बहिष्कार किया था लेकिन कुछ बाहरी चुनाव पर्यवेक्षकों ने इसे सही बताया था।

पड़ोसी देश एरिट्रिया के साथ संबंधों को बहाल करने तथा राजनीतिक सुधार लाने के लिए 2019 का नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले प्रधानमंत्री के सामने अब टिगरे क्षेत्र में हिंसा की स्थिति से निपटने की बड़ी चुनौती है जो देश के दूसरे हिस्सों में भी फैलती जा रही है। देश में जातीय हिंसा जारी है और निगरानी संस्थाओं ने चेतावनी दी है कि दमनकारी सरकारी प्रक्रियाएं फिर से प्रभाव में आ रही हैं।

पिछले 11 महीने से जारी हिंसा से इथियोपिया की अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है। टिगरे में इथियोपियाई और सहयोगी बलों से संघर्ष कर रहे लड़ाकों की मदद करने के आरोप में इथियोपिया ने पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र के सात अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया था जिसके बाद पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और कई यूरोपीय देशों ने इथियोपियाई सरकार की निंदा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister sworn in for second term amid unrest in Ethiopia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे