इस्लामाबाद, 29 नवंबर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को देश की सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के मुख्यालय का दौरा किया, जहां उन्हें सुरक्षा संबंधी ताजा परिस्थितियों से अवगत कराया गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ''देश के राष्ट्रीय एवं सैन्य नेतृत्व को स्थानीय एवं राष्ट्रीय सुरक्षा परिस्थितियों की विस्तृत जानकारी दी गई।''
खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, योजना मंत्री असद उमर, सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा समेत वायु सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख समेत अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद ने उन्हें सुरक्षा हालात से अवगत कराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।