लाइव न्यूज़ :

Donald Trump Speech: अमेरिकी संसद में राष्ट्रपति ट्रंप का ऐलान, 2 अप्रैल से भारत पर लगेगा टैरिफ

By अंजली चौहान | Updated: March 5, 2025 09:20 IST

Donald Trump Speech Live:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कहते हैं, "पद की शपथ लेने के कुछ घंटों के भीतर, मैंने हमारी दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की।

Open in App

Donald Trump Speech Live: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आअज अमेरिकी संसद में अपना भाषण दे रहे हैं। अपनी सरकार की खूबिया गिनाते हुए ट्रंप ने कई अहम बातें कही है। वहीं, अपनी टैरिफ नीति को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है। अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है और अब हमारी बारी है कि हम उन अन्य देशों के खिलाफ उनका इस्तेमाल करना शुरू करें।"

ट्रंप ने कहा, "भारत हमसे 100% ऑटो टैरिफ वसूलता है...यह प्रणाली अमेरिका के लिए उचित नहीं है, यह कभी नहीं थी...2 अप्रैल को, पारस्परिक टैरिफ लागू होते हैं और वे हम पर, अन्य देशों पर जो भी टैरिफ लगाते हैं, हम उन पर टैरिफ लगाएंगे...वे हम पर जो भी कर लगाते हैं, हम उन पर कर लगाएंगे। अगर वे हमें अपने बाज़ार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक टैरिफ लगाते हैं, तो हम उन्हें अपने बाज़ार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक अवरोध लगाएंगे।"

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत...और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत ज़्यादा टैरिफ वसूलते हैं, जितना हम उनसे वसूलते हैं, यह बहुत अनुचित है।

ट्रंप ने कहा, "हमने पूरी संघीय सरकार और वास्तव में निजी क्षेत्र और हमारी सेना में तथाकथित विविधता, समानता और समावेशन नीतियों के अत्याचार को समाप्त कर दिया है। हमारा देश अब और नहीं जागेगा। हमारा मानना ​​है कि चाहे आप डॉक्टर हों, अकाउंटेंट हों, वकील हों या एयर ट्रैफिक कंट्रोलर हों - आपको कौशल और योग्यता के आधार पर नियुक्त और पदोन्नत किया जाना चाहिए, न कि नस्ल या लिंग के आधार पर...सुप्रीम कोर्ट ने एक साहसी और बहुत शक्तिशाली निर्णय में हमें ऐसा करने की अनुमति दी है।"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमें पिछले प्रशासन से आर्थिक तबाही और मुद्रास्फीति का दुःस्वप्न विरासत में मिला है। उनकी नीतियों ने ऊर्जा की कीमतों को बढ़ा दिया... लाखों अमेरिकियों के लिए जीवन की आवश्यकताओं को पहुंच से बाहर कर दिया... हमने 48 वर्षों में सबसे खराब मुद्रास्फीति का सामना किया... राष्ट्रपति के रूप में, मैं इस क्षति को दूर करने और अमेरिका को फिर से किफायती बनाने के लिए हर रोज संघर्ष कर रहा हूं।"

इसके अलावा, कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया और अर्थव्यवस्था, आव्रजन तथा विदेश नीति को पुनः दिशा देने में ‘‘त्वरित और निरंतर कार्रवाई’’ का श्रेय लिया। ट्रंप ने अपने संबोधन में कांग्रेस और देश की जनता को अपने कार्यकाल के शुरुआती हफ्तों में किए गए कामकाज के बारे में जानकारी दी। 

व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप के संबोधन का विषय ‘‘अमेरिकी सपने का नवीकरण’’ था, जिसमें उन्होंने अपनी उपलब्धियों को सामने रखा। साथ ही कांग्रेस से अपील की कि वह उनके आक्रामक आव्रजन अभियान को वित्तपोषित करने के लिए अधिक धन उपलब्ध कराए। 

ट्रंप ने कहा , ‘‘यह कुछ और नहीं बल्कि तेज और अथक कार्रवाई रही। लोगों ने मुझे काम करने के लिए चुना है और मैं यह कर रहा हूं।’’

 इस दौरान उन्होंने आव्रजन, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा की दिशा में उठाए गए कदमों पर चर्चा की, साथ ही कहा कि अमेरिका का विश्वास और सम्मान लौटा है। ट्रंप के संबोधन की शुरुआत में डेमोक्रेटिक पार्टी ने लगातार व्यवधान डाला। 

टेक्सास से प्रतिनिधिसभा में सदस्य ए. ग्रीन ने खड़े होकर चिल्ला कर कहा कि ट्रंप दिशाहीन हैं। लगातार व्यवधान डाले जाने के बाद हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने हस्तक्षेप किया और सदन में शिष्टाचार बहाल करने का आग्रह किया। बाद में उन्होंने ग्रीन को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया।  

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपभारतUSWhite House
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका