वीडियोः अमेरिका में आया 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूंकप, घर से भागते दिखे लोग, सुनामी की चेतावनी हुई जारी

By अनिल शर्मा | Published: July 16, 2023 01:41 PM2023-07-16T13:41:17+5:302023-07-16T14:03:46+5:30

भूकंप के झटके अलास्का प्रायद्वीप, अलेउतियन द्वीप और कुक इनलेट क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए। यह देखा जा रहा है कि नॉर्थ अमेरिका महाद्वीप में सुनामी का कितना खतरा है। 

Powerful earthquake of 7.4 magnitude occurred in America Tsunami Warning Issued | वीडियोः अमेरिका में आया 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूंकप, घर से भागते दिखे लोग, सुनामी की चेतावनी हुई जारी

तस्वीर साभारः ट्विटर हैंडल @CBKNEWS121

Highlightsभूकंप के झटके अलास्का प्रायद्वीप, अलेउतियन द्वीप और कुक इनलेट क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए। अलास्का भूकंपीय रूप से सक्रिय प्रशांत रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है। यह देखा जा रहा है कि नॉर्थ अमेरिका महाद्वीप में सुनामी का कितना खतरा है। 

वाशिंगटनः अमेरिका के अलास्का में आज भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप काफी शक्तिशाली था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है। इसके तुरंत बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप का केद्र धरती से 9.3 किलोमीटर नीचे थे। 

भूंकप से भयानक तबाही की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक किसी भी तरक के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। भूकंप का एक वीडियो सामने आया है जिसमें भूकंप के झटके से घर में रखा सारा सामने तेजी से हिलता नजर आ रहा है। इसके बाद एक बच्चे को उसके माता-पिता लेकर भागते दिखाई दे रहे हैं।

भूकंप के झटके अलास्का प्रायद्वीप, अलेउतियन द्वीप और कुक इनलेट क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए। यह देखा जा रहा है कि नॉर्थ अमेरिका महाद्वीप में सुनामी का कितना खतरा है। अलास्का भूकंपीय रूप से सक्रिय प्रशांत रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है।

गौरतलब है कि मार्च 1964 में अलास्का में 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जो उत्तरी अमेरिका में अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था। इसने एंकोरेज को तबाह कर दिया और सुनामी ला दी जिसने अलास्का की खाड़ी, अमेरिका के पश्चिमी तट और हवाई को तहस-नहस कर दिया था।

Web Title: Powerful earthquake of 7.4 magnitude occurred in America Tsunami Warning Issued

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे