पोप फ्रांसिस ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को दी बधाई

By भाषा | Updated: November 13, 2020 08:47 IST2020-11-13T08:47:32+5:302020-11-13T08:47:32+5:30

Pope Francis congratulates newly elected President of the United States, Joe Biden | पोप फ्रांसिस ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को दी बधाई

पोप फ्रांसिस ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को दी बधाई

वैटिकन सिटी, 13 नवम्बर (एपी) पोप फ्रांसिस ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को चुनाव में उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं दी।

बाइडन रोमन कैथोलिक हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को पोप से बात की।

बाइडन के सत्ता हस्तांतरण दल ने एक बयान में बताया कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने आशीर्वाद और बधाई देने के लिए पोप को धन्यवाद दिया और उनकी सराहना की।

उन्होंने शांति, मेल मिलाप, और दुनिया भर में मानवता के साझा बंधनों को बढ़ावा देने के लिए पोप के नेतृत्व को सलाम किया।

बाइडन ने कहा कि वह जलवायु परिवर्तन, गरीबी और प्रवासियों से जुड़े मुद्दों पर फ्रांसिस के साथ काम मिलकर करना चाहते हैं।

पोप और बाइडन के बात करने की खबर ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका के कुछ कैथोलिक बिशपों ने बाइडन को विजेता मानने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि गर्भपात के अधिकारों का समर्थन करने वाले बाइडन का किसी धार्मिक व्यक्ति को साथ नहीं देना चाहिए।

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब भी हार स्वीकार नहीं की है और उनका कहना है कि धोखाधड़ी के जरिए उनसे चुनाव चुराया गया है।

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, जिसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन को विजेता घोषित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pope Francis congratulates newly elected President of the United States, Joe Biden

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे