पुलिस ने ब्राजील के जंगल में सोना खनिकों की नाव जलाईं

By भाषा | Updated: November 30, 2021 08:29 IST2021-11-30T08:29:39+5:302021-11-30T08:29:39+5:30

Police burn gold miners' boats in Brazil's jungle | पुलिस ने ब्राजील के जंगल में सोना खनिकों की नाव जलाईं

पुलिस ने ब्राजील के जंगल में सोना खनिकों की नाव जलाईं

बोरबा (ब्राजील), 30 नवंबर (एपी) ब्राजील पुलिस ने बताया कि उन्होंने अमेजन के मध्य में सोना खनिकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 131 नावों को जला दिया, जिसके बाद गरीबी और अपराध से प्रभावित इस अलग-थलग पड़े क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।

शनिवार से मदिरा नदी के ऊपर धुआं उठ रहा है और कई स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई की वजह से वह वर्षा-वन में फंस गए हैं।

ब्राजील के न्याय मंत्री एंडरसन टोरेस ने नावों को जलाने की घटना की सोशल मीडिया पर पुष्टि की है। यह घटना राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के प्रशासन के रुख में बदलाव को दर्शाता है जो अक्सर सोना खनिकों का पक्ष लेते हुए यह तर्क देता आया है कि उन्हें प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने की अनुमति दी जाए।

टोरेस ने ट्विटर पर कहा, ‘‘यह बोलसोनारो प्रशासन द्वारा त्वरित और प्रभावी छापेमारी थी।’’ नाव में आग लगाने की ज्यादातर घटनाएं अमेजन की राजधानी मानौस में घटी हैं जहां बेहद घने जंगल हैं। संघीय पुलिस की छापेमारी में ब्राजील की नौसेना और पर्यावरण प्रवर्तक एजेंसी आईबीएएमए के एजेंटों ने मदद की।

स्थानीय मीडिया का कहना है कि इस संबंध में तीन लोगों जेल में डाला गया है और सोना भी जब्त किया गया, हालांकि इसकी मात्रा नहीं बताई गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police burn gold miners' boats in Brazil's jungle

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे