प्रधानमंत्री मोदी की ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने की घोषणा ‘सियासी स्टंट’ : पाक

By भाषा | Updated: August 14, 2021 22:44 IST2021-08-14T22:44:59+5:302021-08-14T22:44:59+5:30

PM Modi's announcement of celebrating 'Partition Vibhisika Memorial Day' a 'political stunt': Pak | प्रधानमंत्री मोदी की ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने की घोषणा ‘सियासी स्टंट’ : पाक

प्रधानमंत्री मोदी की ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने की घोषणा ‘सियासी स्टंट’ : पाक

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 14 अगस्त पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा को शनिवार को ‘‘सियासी स्टंट’’ करार दिया कि भारत 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाएगा। उसने कहा कि यह सिर्फ बांटने का प्रयास है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि लोगों के संघर्ष एवं कुर्बानियों की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया जाएगा।

अंग्रेजों ने 1947 में भारत का बंटवारा कर पाकिस्तान को मुस्लिम देश बनाया था। लाखों लोग विस्थापित हुए थे और इसके बाद हुए सांप्रदायिक दंगे में कई लाख लोगों की जान चली गई थी।

मोदी ने कहा कि विभाजन के कारण लाखों लोग विस्थापित हुए और नफरत एवं हिंसा के कारण कई लोगों को जान गंवानी पड़ी।

सन 1947 की घटनाओं के बारे में एक बयान में, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि कोई भी आधुनिक राज्य अपने आप में इतना विरोधाभासी नहीं है, जितना कि भारतीय राज्य।

उसने कहा, "हमें यकीन है कि भारत के सद्भावनापूर्ण लोग इस राजनीतिक और प्रचार हथकंडे को पूरी तरह से खारिज कर देंगे, जो केवल विभाजित करना चाहता है।’’

विदेश कार्यालय ने कहा कि भारतीय नेता का निर्णय पाखंड एवं एकतरफा है।

भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस रविवार को मनाएगा जबकि पाकिस्तान एक दिन पहले 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है।

मोदी की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर अधिसूचित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi's announcement of celebrating 'Partition Vibhisika Memorial Day' a 'political stunt': Pak

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे