जी7 सम्मेलन: पीएम मोदी ने पहनी बोतलों की रिसाइकिल से बनी जैकेट, पूरी दुनिया को दिया पर्यावरण का संदेश, देखें फोटो

By आजाद खान | Published: May 21, 2023 01:56 PM2023-05-21T13:56:48+5:302023-05-21T14:09:52+5:30

जापान पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट भी किया था और लिखा था कि ‘‘जापान की यात्रा सार्थक रही। जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान कई नेताओं से मुलाकात की और उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री किशिदा, जापान सरकार और उसके लोगों का इस गर्मजोशी के लिए आभारी हूं।’’

PM Modi wore jacket made of recycled bottles G7 summit gave message environment to whole world see photo | जी7 सम्मेलन: पीएम मोदी ने पहनी बोतलों की रिसाइकिल से बनी जैकेट, पूरी दुनिया को दिया पर्यावरण का संदेश, देखें फोटो

फोटो सोर्स: Twitter@narendramodi

Highlightsअपनी जापान की यात्रा को पूरी करने के बाद पीएम मोदी वहां से रवाना हो गए है। वे रविवार को पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हुए हैं।जी7 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने रिसाइकिल मटेरियल से बने कपड़े पहने थे जिसकी खूब चर्चा भी हो रही है।

टोक्यो: पीएम मोदी जापान के दौरे के बाद अब पापुआ न्यू गिनी रवाना हो गए है। ऐसे में जब वे जापान के दौरे पर थे वे अपने कपड़ों के जरिए पर्यावरण का संदेश दिया है और इस दौरान वे रिसाइकिल किए गए कपड़े पहने थे। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने जी7 सम्मेलन में हिस्सा लेते वक्त एक ऐसी जैकेट पहन रखी थी जो आम कपड़े से बना हुआ नहीं था बल्कि वह एक रिसाइकिल की गई मटेरियल से बना हुआ था। 

अपनी जापान की यात्रा पर प्रधानमंत्री ने रिसाइकिल की गई मटेरियल से बने जैकेट को इस्तेमाल किया है और इससे पूरी दुनिया को सस्टेनिबिलिटी का संदेश भी दिया है। बता दें पीएम मोदी जापान की यात्रा के बाद तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण के तहत रविवार को वे पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हो गए है। 

क्यों खास है यह जैकेट

बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने जो जैकेट पहना हुआ था उसे रिसाइकिल की गई मटेरियल से बनाया गया था। ऐसे में इस जैकेट को तैयार करने के लिए कई बोतलों को जमा किया गया है और फिर उन्हें कुचलकर उसे पिघलाया गया है। इसके बाद उसमें रंग मिलाया गया और फिर उसे सूत का शक्ल दिया गया है। ऐसे में इस सूत से बनी बिना बाह वाले जैकेट को पीएम मोदी ने इस सम्मेलन में पहना हुआ है। 

इससे पहले भी पहन चुके है ऐसे कपड़े

यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी रिसाइकिल मटेरियल से बने किसी कपड़े को पहना है, बल्कि इससे पहले 8 फरवरी 2023 को वे लोकसभा में भी एक ऐसे ही जैकेट को पहना था। यह जैकेट भी रिसाइकिल की गई मटेरियल से बनी थी और इसका रंग निला था। इस जैकेट को भी बोतलों को रिसाइकिल कर बनाई गई थी। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘ग्रुप ऑफ सेवन’ (जी7) देशों के शिखर सम्मेलन के लिए जापान की यात्रा के बाद तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण के तहत रविवार को पापुआ न्यू गिनी रवाना हो गए हैं।
 

Web Title: PM Modi wore jacket made of recycled bottles G7 summit gave message environment to whole world see photo

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे