लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री मोदी ने स्कॉटलैंड में प्रवासी भारतीयों से बातचीत की

By भाषा | Updated: November 1, 2021 20:53 IST

Open in App

(अदिति खन्ना)

ग्लासगो, एक नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्कॉटलैंड में प्रवासी भारतीयों से बातचीत की, जो उनकी आवक्ष प्रतिमा के साथ उनका अभिनंदन करने के लिए यहां एकत्र हुए थे।

मोदी, रविवार रात ग्लासगो पहुंचे। सीओपी- 26 जलवायु शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने स्कॉटलैंड में भारतीय समुदाय के सदस्यों से विशेष बातचीत की।

स्कॉटलैंड के एक चिकित्सक डॉ नादे हकीम ने प्रधानमंत्री को उनकी एक आवक्ष प्रतिमा भेंट की,जिसका बातचीत के दौरान औपचारिक रूप से अनावरण किया गया। मोदी ने भी उन्हें आवक्ष प्रतिमा पर लगाने के लिए अपना चश्मा दिया।

हकीम ने बातचीत के बाद कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी की आवक्ष प्रतिमा बनाई। जैसा कि आप देख सकते हैं कि वह एक लोकप्रिय भद्र पुरूष हैं। हर कोई उन्हें पसंद करता है। मैं उनकी विशेषताओं को सचमुच में पसंद करता हूं और मैंने इसे बनाने का फैसला किया तथा मुझे यह कहना है कि मैं उनकी प्रतिक्रिया से रोमांचित हूं।’’

हकीम ने कहा कि जब किसी व्यक्ति ने पूछा कि चश्मा कहां है, तब ‘‘उन्होंने (मोदी ने) अपना चश्मा उतारा और उसे (आवक्ष प्रतिमा को) पहना दिया। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा कदम था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह खुश थे और मुझे उम्मीद है कि भारत और अन्य स्थानों से हर कोई उनकी विशेषताओं को पसंद करेगा।’’

उन्होंने कहा कि वह मोदी से प्रभावित हुए क्योंकि उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) प्रत्येक प्रवासी भारतीय से बातचीत की और हर व्यक्ति को समय दिया तथा उन्हें जवाब देने का भी वक्त दिया।

हकीम ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री से बात करते हुए मुझे ऐसा लगा कि जैसे मैं अपने भाई से बात कर रहा हूं।’’

इससे पहले, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मुलाकात के शीघ्र बाद ट्वीट में कहा, ‘‘हमारे लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय समुदाय के सदस्य और भारतीय विषयों के विद्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए ग्लासगो में एकत्र हुए। ’’

समुदाय के नेताओं के साथ उनकी बातचीत में ग्लासगो और एडिनबर्ग के प्रवासी भारतीय समुदाय के चिकित्साकर्मी, विद्वान और कारोबारी सहित करीब 45 प्रतिनिधियों के साथ उनकी एक बैठक भी शामिल है।

मोदी ने प्रिंस विलियम के अर्थशॉट पुरस्कार विजेता, दिल्ली की पुनर्चक्रण (रिसाइकलिंग) कंपनी टकाचार के संस्थापक विद्युत मोहन और पुरस्कार के अंतिम चरण में जगह बनाने वाली तमिलनाडु की 14 वर्षीय विनिशा उमाशंकर से भी मुलाकात की, जो सौर ऊर्जा चालित इस्त्री करने वाले उपकरण की आविष्कारक हैं।

मोदी से मिलने वाले प्रवासी भारतीयों में पाम गोसाई भी शामिल हैं, जिन्होंने कहा, ‘‘मैं स्कॉटिश संसद की प्रथम भारतीय सिख महिला सदस्य हूं। यहां प्रधानमंत्री से मिल कर अच्छा लगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री पूरी तरह से सही हैं जब वह एक विश्व, एक पहल की बात करते हैं और यही कारण है कि आज सभी नेता हम सभी को एकजुट करने के लिए एकत्र हो रहे हैं...।’’

योग गुरु और स्कॉटिश इंडियन कल्चरल फेस्टिवल कमेटी की जातीय अल्पसंख्यक अध्यक्ष मंजूलिका सिंह ने कहा कि वह विश्व भर में योग को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वह एक शानदार नेता हैं, जिन्होंने सचमुच में भारत को शीर्ष पर पहुंचा दिया, जिसकी हम सभी सराहना करते हैं।’’

डॉ विपिन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी से मिल कर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हम भारत में नहीं रह रहे हैं, लेकिन देश के लिए हमारी उम्मीदें, आकांक्षाएं और सपने हैं। मोदी में हम एक ऐसा नेता देखते हैं, जो हमें वहां ले जाएंगे। वह हम सबसे व्यक्तिगत रूप से मिले और यह एक शानदार अनुभव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट16 गेंद… और तूफान! हार्दिक पांड्या ने SA के खिलाफ मचा दिया कोहराम

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

क्रिकेटIND vs SA, 5th T20I: तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाई 6वीं फिफ्टी, 42 गेंदों में खेली 73 रनों की पारी

क्राइम अलर्ट7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क?, शिखर धवन-सुरेश रैना के बाद युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, मिमी चक्रवर्ती और सोनू सूद पर एक्शन

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I Score: 120 गेंद, 231 रन, 5 विकेट, 26 चौके और 10 छक्के, अहमदाबाद में हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की 'बमबारी'

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची