प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री से ‘फलदायी मुलाकात’ की

By भाषा | Updated: October 30, 2021 23:50 IST2021-10-30T23:50:24+5:302021-10-30T23:50:24+5:30

PM Modi holds 'fruitful meeting' with Prime Minister of Singapore in Italy | प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री से ‘फलदायी मुलाकात’ की

प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री से ‘फलदायी मुलाकात’ की

रोम, 30 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ ‘फलदायी मुलाकात’ की जिस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच मित्रवत संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार और महामारी को रोकने के लिए की जा रही कोशिशों पर भी चर्चा की।

इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी के निमंत्रण पर यहां आये मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री ली से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की रोम में सार्थक मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने भारत और सिंगापुर के बीच मित्रवत संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की।’’

ट्वीट में मोदी ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री ली के साथ भारत-सिंगापुर की दोस्ती को और बढ़ाने के तरीकों को लेकर ‘शानदार बैठक’’ हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बातचीत व्यापार, संस्कृति और अन्य विषयों पर केंद्रित थी।’’

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के अपने समकक्ष से कई बार मुलाकात की है लेकिन महामारी के बाद यह उनकी पहली आमने सामने की मुलाकात है।

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए की जा रही वैश्विक कोशिश और आगामी सीओपी-26 बैठक को लेकर भी चर्चा की।

श्रृंगला ने बताया, ‘‘दोनों देशों ने कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण में तेजी और अहम दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर चर्चा की। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री को दूसरी लहर के दौरान सिंगापुर की सरकार और लोगों द्वारा की गई मदद के लिए धन्यवाद दिया।’’

श्रृंगला ने याद किया कि इस साल कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान भारत ने सिंगापुर से आईएसओ क्रोयोजेनिक टैंकर, कंसनट्रेटर, ऑक्सीजन उपकरण आदि जरूरी चीजों को प्राप्त किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi holds 'fruitful meeting' with Prime Minister of Singapore in Italy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे