पोप फ्रांसिस और रूसी आर्थोडोक्स चर्च के प्रमुख के बीच संभावित बैठक की योजना प्रगति पर

By भाषा | Updated: December 22, 2021 17:07 IST2021-12-22T17:07:08+5:302021-12-22T17:07:08+5:30

Plans in progress for a possible meeting between Pope Francis and the head of the Russian Orthodox Church | पोप फ्रांसिस और रूसी आर्थोडोक्स चर्च के प्रमुख के बीच संभावित बैठक की योजना प्रगति पर

पोप फ्रांसिस और रूसी आर्थोडोक्स चर्च के प्रमुख के बीच संभावित बैठक की योजना प्रगति पर

रोम,22 दिसंबर (एपी) पोप फ्रांसिस और रूसी आर्थोडोक्स चर्च के प्रमुख की 2016 में ऐतिहासिक मुलाकात होने के बाद अगले साल एक संभावित बैठक के लिए योजना प्रगति पर है। एक शीर्ष ऑर्थोडोक्स अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रूसी आर्थोडोक्स चर्च के विदेश मामलों के प्रमुख मेट्रोपोलिटन हिलेरियन ने वेटिकन में बुधवार सुबह फ्रांसिस के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की।

रूसी सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने हिलेरियन के हवाले से कहा, ‘‘हमारे पास तारीख और बैठक स्थल के बारे में चर्चा करने का आज एक मौका था लेकिन उन्हें तय किया जाना बाकी है इसलिए हम तारीख और जगह की घोषणा अभी नहीं कर सकते। ’’

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बैठक 2022 में होगी।

फ्रांसिस ने इस माह की शुरूआत में संवाददाता सम्मेलन के दौरान पैट्रिआर्क किरिल के साथ दूसरी मुलाकात होने की संभावना का संकेत दिया था।

उल्लेखनीय है कि कैथोलिक चर्च और रूसी ऑर्थोडोक्स चर्चा के बीच 11 वीं सदी के दौरान अलगाव हो गया था और उनके बीच, पोप की सर्वोच्चता तथा पूर्व सोवियत क्षेत्रों में कैथोलिक संप्रदाय के प्रसार संबंधी रूसी आर्थोडोक्स के आरोपों सहित कई मुद्दों पर मतभेद बने हुए हैं।

कैथोलिक और रूसी आर्थोडोक्स चर्च प्रमुखों के बीच 12 फरवरी 2016 की मुलाकात अब तक की पहली मुलाकात थी।

फ्रांसिस जब मेक्सिको जा रहे थे तभी हवाना हवाईअड्डे पर वीआईपी कक्ष में उन दोनों की मुलाकात हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plans in progress for a possible meeting between Pope Francis and the head of the Russian Orthodox Church

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे