चीनी नाकेबंदी के बाद फिलीपीन ने नौकाएं फिर से तैनात कीं

By भाषा | Updated: November 22, 2021 17:13 IST2021-11-22T17:13:59+5:302021-11-22T17:13:59+5:30

Philippine redeploys boats after Chinese blockade | चीनी नाकेबंदी के बाद फिलीपीन ने नौकाएं फिर से तैनात कीं

चीनी नाकेबंदी के बाद फिलीपीन ने नौकाएं फिर से तैनात कीं

मनीला, 22 नवंबर (एपी) फिलीपीन की सेना ने दक्षिण चीन सागर में एक विवादित तट की रक्षा करने वाले अपने नौसैनिकों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को दो आपूर्ति नौकाओं को फिर से तैनात कर दिया।

पिछले हफ्ते, चीनी तटरक्षक बल ने एक हमले में फिलीपीन की नौकाओं को वापस मोड़ने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया था जिसकी मनीला ने तीखी निंदा की और चीन को चेतावनी दी।

फिलीपीन के रक्षा सचिव डेल्फ़िन लोरेंजाना ने कहा कि नौसैन्य कर्मियों को लेकर दो नौकाएं पश्चिमी पालावान प्रांत से रवाना हुई हैं और रातभर की यात्रा के बाद ये सेकंड थॉमस तट क्षेत्र में नौसेना के जहाज पर तैनात नौसैनिकों तक पहुंचेंगी।

लोरेंजाना ने कहा कि मनीला में चीन के राजदूत के अनुरोध के अनुसार, नौकाओं की सुरक्षा में नौसेना या तटरक्षक तैनात नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चीनी राजदूत ने सप्ताहांत हुई बातचीत में आश्वासन दिया कि नौकाओं को फिर से अवरुद्ध नहीं किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Philippine redeploys boats after Chinese blockade

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे