टेक्सास में डॉक्टर के क्लीनिक में लोगों को बनाया गया बंधक, दो की मौत

By भाषा | Updated: January 27, 2021 19:57 IST2021-01-27T19:57:32+5:302021-01-27T19:57:32+5:30

People held hostage in doctor's clinic in Texas, two killed | टेक्सास में डॉक्टर के क्लीनिक में लोगों को बनाया गया बंधक, दो की मौत

टेक्सास में डॉक्टर के क्लीनिक में लोगों को बनाया गया बंधक, दो की मौत

ऑस्टिन, 27 जनवरी (एपी) अमेरिका के टेक्सास में एक डॉक्टर के क्लीनिक में कुछ लोगों को कथित रूप से बंधक बना लिया गया। यह स्थिति दो लोगों की मौत के साथ खत्म हो गई।

पुलिस ने बताया कि स्वैट की टीम को मंगलवार देर रात दो शव मिले। इससे पहले वार्ताकार ऑस्टिन की एक इमारत के अंदर लोगों से घंटों से बात करने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि आसपास की इमारतों से कुछ लोगों को निकाल लिया गया था जबकि अन्य को घरों में ही रहने को कहा गया था।

यह स्पष्ट नहीं है कि दो लोगों की मौत कैसे हुई या इमारत में कौन था। मगर एक वार्ताकार को लाउडस्पीकर पर यह कहते हुए सुना गया, " मैं आपकी इसके माध्यम से काम करने में मदद करना चाहता हूं आपने बहुत सी जिंदगियों को बचाया है।”

ऑस्टिन पुलिस ने एक रॉबोट को अंदर भेजा जिसने एक पीड़ित की पहचान की जिसके बाद स्वैट टीम ने क्लीनिक में जाने का फैसला किया।

मंगलवार रात को कोई और जानकारी जारी नहीं की गई थी। पुलिस ने कहा है कि अन्य जानकारियां बुधवार को जारी की जा सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People held hostage in doctor's clinic in Texas, two killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे