चीन में बच्चों के ऑनलाइन गेम खेलने का समय सीमित करने वाले नियम से खुश हैं अभिभावक

By भाषा | Updated: September 20, 2021 20:18 IST2021-09-20T20:18:48+5:302021-09-20T20:18:48+5:30

Parents happy with China's rule limiting children's time playing online games | चीन में बच्चों के ऑनलाइन गेम खेलने का समय सीमित करने वाले नियम से खुश हैं अभिभावक

चीन में बच्चों के ऑनलाइन गेम खेलने का समय सीमित करने वाले नियम से खुश हैं अभिभावक

बीजिंग, 20 सितंबर (एपी) ली झांगुओ के दो बच्चों (क्रमश: चार वर्ष और आठ वर्ष) के पास अपने स्मार्टफोन नहीं हैं, लेकिन लाखों अन्य चीनी बच्चों की तरह, वे ऑनलाइन गेमिंग के लिए अजनबी नहीं हैं।

ली ने कहा, ‘‘यदि मेरे बच्चों को हमारे मोबाइल फोन या आईपैड मिल जाएं और हम उनके उपयोग समय की बारीकी से निगरानी नहीं करें तो वे हर बार तीन से चार घंटे तक ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं।’’

हालांकि, ऐसे बच्चे अब इस तरह से ऑनलाइन गेम नहीं खेल पाएंगे। अन्य माता-पिता की तरह ही ली नये सरकारी प्रतिबंधों से खुश हैं। इस आदेश के तहत बच्चों को सप्ताह में केवल तीन घंटे तक ऑनलाइन गेमिंग की अनुमति दी गई है।

प्रतिबंध इस महीने की शुरुआत में लागू हुए हैं। ये 2019 के नियमों को कड़ा बनाते हैं, जिनमें बच्चों के रात भर गेम खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया था।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ऐसी नीतियां ऑनलाइन गेम की लत को रोकने में मदद कर सकती हैं, क्योंकि बच्चे इसके बजाय सोशल मीडिया में तल्लीन हो सकते हैं। अंततः, उनका कहना है कि यह माता-पिता पर निर्भर है कि वे बच्चों में अच्छी आदतें डालें और उनके मोबाइल फोन इस्तेमाल के लिए समय सीमा निर्धारित करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parents happy with China's rule limiting children's time playing online games

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे