पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ईसीओ देशों के बीच परिवहन संपर्क, आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने को कहा

By भाषा | Published: March 5, 2021 12:53 AM2021-03-05T00:53:02+5:302021-03-05T00:53:02+5:30

Pakistan's Prime Minister asked to increase transport connectivity, economic activities among ECO countries | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ईसीओ देशों के बीच परिवहन संपर्क, आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने को कहा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ईसीओ देशों के बीच परिवहन संपर्क, आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने को कहा

इस्लामाबाद, चार मार्च पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को आर्थिक सहयोग संगठन (ईसीओ) के नेताओं से अनुरोध किया कि वे क्षेत्र में परिवहन संपर्क के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दें।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, डिजिटल तरीके से आयोजित ईसीओ के 14वें सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने ईसीओ क्षेत्र के भीतर परिवहन और व्यापार संपर्क बढ़ाने तथा ऊर्जा के प्रवाह को सतत करने के लिए निकट सहयोग की जरुरत पर बल दिया।

सम्मेलन की थीम था... ‘‘कोविड-19 के बाद क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग।’’

पाकिस्तान, ईरान और तुर्की ईसीओ के संस्थापक सदस्य हैं। इसका गठन 1985 में पूर्ववर्ती क्षेत्रीय विकास के लिए सहयोग (आरसीडी) नामक संगठन से हुआ।

बाद में अफगानिस्तान, कजाख्स्तान, किर्गिज गणतंत्र, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान भी ईसीओ के सदस्य बने।

खान ने मार्च 2017 में इस्लामाबाद में हुए ईसीओ के 13वें सम्मेलन के दौरान संगठन के ‘विजन 2025’ को याद किया और उसके क्रियान्वयन की समीक्षा करने तथा आवश्यक सहयोग करने का प्रस्ताव रखा।

प्रधानमंत्री ने परस्पर हित वाली साझेदारी के लिए ईसीओ और अन्य क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के बीच बातचीत के महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने ईसीओ क्षेत्र के एकीकरण के लिए अफगानिस्तान में स्थायित्व के महत्व पर भी बल दिया।

ईसीओ के 15वें सम्मेलन का आयोजन 28 नवंबर, 2021 को ईसीओ के स्थापना दिवस पर तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबट में किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan's Prime Minister asked to increase transport connectivity, economic activities among ECO countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे