पाकिस्तानी सांसद राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 27, 2021 19:25 IST2021-04-27T19:25:29+5:302021-04-27T19:25:29+5:30

Pakistani MP arrested in treason | पाकिस्तानी सांसद राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार

पाकिस्तानी सांसद राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार

लाहौर, 27 अप्रैल पाकिस्तान के एक सांसद को राजद्रोह के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी सहयोगी जावेद लतीफ को लाहौर पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) ने गिरफ्तार किया। इससे पहले राजद्रोह के मामले में एक सत्र अदालत ने लतीफ की अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी।

प्राथमिकी के मुताबिक लतीफ ने सरकारी संस्थानों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा था कि शरीफ की बेटी मरियम नवाज के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे।

जमील सलीम नामक व्यक्ति की शिकायत पर लतीफ पर 20 मार्च को राजद्रोह के आरोपों में मामला दर्ज किया गया था।

बहरहाल, नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने लतीफ की गिरफ्तारी की निंदा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani MP arrested in treason

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे