लाइव न्यूज़ :

अफगानिस्तान के पत्रकार के सामने कुरैशी की 'बोलती बंद', पाकिस्तानी विदेश मंत्री जहां अटके वहां मुस्कुराने लगे

By अभिषेक पारीक | Updated: June 18, 2021 20:39 IST

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अफगानिस्तान के एक समाचार चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान फंस गए।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अफगानिस्तान के एक चैनल को इंटरव्यू दिया। कुरैशी इंटरव्यू के दौरान पत्रकार लोतफुल्ला नजफिजादा के सवालों से असहज हो उठे। कुरैशी पत्रकार के मुश्किल सवालों के जवाब देने के बजाय मुस्कुराने लगते थे। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अफगानिस्तान के एक समाचार चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान फंस गए। अफगानिस्तान में भारत की मौजूदगी से नाराज कुरैशी टोलो न्यूज को इंटरव्यू देने के दौरान कई बार वे जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद कुरैशी हंसने लगे। ऐसे मौके इंटरव्यू के दौरान कई बार आए। 

11 सितंबर 2021 तक अफगानिस्तान से अमेरिका और नाटो सैनिक वापस लौट जाएंगे। अफगानिस्तान की सरकार भारत को अपना दोस्त मानती है और नए अफगानिस्तान की भूमिका में महत्वपूर्ण समझती है। हालांकि यह बात पाकिस्तान को खल रही है। कुरैशी ने अफगानिस्तान में भारत की मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। 

टोलो न्यूज के प्रमुख लोतफुल्ला नजफिजादा ने कुरैशी का इंटरव्यू लिया। जिसकी कई क्लिप उन्होंने ट्विटर पर शेयर की है। इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ अफगानिस्तान के साथ रिश्ते में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें लगता है कि अफगानिस्तान में भारत की मौजूदगी जितनी होनी चाहिए, उससे कहीं अधिक है। 

जवाब नहीं सूझा तो मुस्कुराने लगे

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अफगानिस्तान की जमीन का पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल होगा तो यह ठीक नहीं होगा। जिस पर नजफिजादा ने पूछा कि क्या भारत ने ऐसा किया है? जिसके बाद कुरैशी जवाब देने की बजाय मुस्कुराने लगे। 

पाकिस्तान में हैं तालिबानी नेता

साथ ही जब कुरैशी से पूछा गया कि अफगानिस्तान और भारत के अच्छे रिश्ते हैं तो पाकिस्तान को इससे क्या दिक्कत है? कुरैशी इसका कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। वहीं जब नजफिजादा ने पूछा कि क्या तालिबान के नेता हैबतुल्लाह अखुंदजादा, मुल्ला याकूब या सिराजुद्दीन हक्कानी पाकिस्तान में नहीं है? तो भी कुरैशी बगले झांकने लगे। उन्होंने कहा कि यह सवाल अफगानिस्तान की सरकार से पूछें। टोलो न्यूज के पत्रकार ने उन्हें बीच में रोककर पूछा कि मई में तालिबान के नेता शेख अब्दुल हकीम अफगानिस्तान में अपने नेताओं से मिलने आए थे। शेख अब्दुल ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वह पाकिस्तान से आए हैं। कुरैशी के पास इसका कोई जवाब नहीं था। उन्होंने झेंप मिटाने के लिए कहा कि उन्होंने संपर्क नहीं किया था। इस वजह से इस बारे में उन्हें पता नहीं है। इसके बाद कुरैशी मुस्कुराने लगे। 

तालिबान चाहता है शांति!

इंटरव्यू के दौरान कुरैशी ने कहा कि तालिबान भी अफगानिस्तान में शांति चाहता है। इस पर नजफिजादा ने उन्हें पूछ लिया कि यह आपको कैसे पता है? जवाब में कुरैशी ने कहा कि उनसे बातचीत होती रहती है। साथ ही कुरैशी ने कहा कि अफगानिस्तान एक और गृह युद्ध नहीं झेल सकता है। 

टॅग्स :पाकिस्तानअफगानिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

विश्वमोहसिन नकवी के लिए बड़ी शर्मिंदगी! लंदन में पुलिस ने पाकिस्तान के मंत्री की कार की तलाशी ली, नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी | VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

विश्व अधिक खबरें

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वडोनाल्ड ट्रंप भारतीय चावल पर लगा सकते हैं टैरिफ, अमेरिकी किसानों की 'डंपिग' शिकायत पर भड़के

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू