लॉकडाउन से बचने के लिए पाकिस्तान टीकाकरण अभियान में तेजी लाएगा:मंत्री

By भाषा | Updated: June 1, 2021 01:41 IST2021-06-01T01:41:39+5:302021-06-01T01:41:39+5:30

Pakistan will speed up vaccination campaign to avoid lockdown: Minister | लॉकडाउन से बचने के लिए पाकिस्तान टीकाकरण अभियान में तेजी लाएगा:मंत्री

लॉकडाउन से बचने के लिए पाकिस्तान टीकाकरण अभियान में तेजी लाएगा:मंत्री

इस्लामाबाद, 31 मई पाकिस्तान सरकार जुलाई के अंतिम सप्ताह में होने वाले ईद उल-अज़हा (बकरीद) त्योहार के आसपास लॉकडाउन की संभावना से बचने के लिए आने वाले सप्ताहों में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के अभियान में तेजी लाएगी।

देश के योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि बकरीद के दौरान कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए सरकार ने जुलाई के अंतिम सप्ताह तक अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा, '' हमारे आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक टीके की 70 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें से करीब 20 लाख लोगों को दोनों खुराक दी गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan will speed up vaccination campaign to avoid lockdown: Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे