लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान: अमेरिकी दूतावास ने इस्लामाबाद के मैरियट होटल में 'संभावित हमले' का हवाला देते हुए कर्मचारियों को जाने से मना किया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 25, 2022 21:23 IST

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास ने आतंकी हमले के मद्देनजर सभी कर्मचारियों के लिए रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। इसके साथ दूतावास कर्मियों को आदेश दिया है कि वो शहर में होने वाले किसी भी सार्वजनिक समारोहों में शामिल न हों और न ही मैरियट होटल जाएं।

Open in App
ठळक मुद्देइस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास ने आतंकी हमले के मद्देनजर कर्मचारियों को जारी की चेतावनीआतंकी दूतावास कर्मचारियों पर मैरियट होटल में हमला कर सकते हैं, इसलिए वो वहां न जाएंअमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मियों को सार्वजनिक समारोहों में शामिल होने से भी रोक दिया है

इस्लामाबाद:पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास ने रविवार को अपने कर्मचारियों को होटल मैरियट में "आतंकी हमले" की संभावना व्यक्त करते हुए उन्हें वहां जाने से रोक दिया है। इस संबंध में अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी सुरक्षा चेतावनी में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार को सूचना मिली है कि आतंकी दूतावास के कर्मचारियों पर हमला करने के लिए मैरियट होटल में जा सकते हैं लिहाजा दूतावास के कर्मचारियों को आदेश दिया जाता है कि वो छुट्टियों के दौरान मैरियट होटल में न जाएं।

इस आधिकारिक चेतावनी के साथ दूतावास ने अपने सभी कर्मियों के लिए रेड अलर्ट घोषित करते हुए से शहर में किसी भी सार्वजनिक समारोहों में शामिल होने पर भी फौरी तौर से प्रतिबंध लगा दिया है। दूतावास का कहना है कि कर्मचारी क्रिसमस की छुट्टियों में इस्लामाबाद में किसी भी गैर-जरूरी या अनौपचारिक यात्राओं से परहेज करें।

अमेरिकी दूतावास ने कर्मचारियों से कहा कि उन्हें शहर में कहीं भी निशाना बनाया जा सकता है, इस कारण पूजा स्थलों मसलन चर्च या अन्य किसी बड़ी भीड़ वाले स्थानों पर विशेष पर सतर्कता बरतें और अपनी व्यक्तिगत पहचना को गुप्त रखें। इसके साथ ही कर्मचारियों को यह भी कहा गया है कि वो स्थानीय कानूनों का पालन करें और किसी भी परिस्थिति में खुद की सुरक्षा को लेकर विशेष तौर पर चौकन्ना रहें।

जानकारी के मुताबिक अमेरिकी दूतावास की ओर से इस तरह की सुरक्षा चेतावनी इस कारण जारी की गई है क्योंकि दो दिन पहले ही राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम धमाके में एक पुलिसकर्मी समेत छह अन्य घायल हो गए थे। जिसके बाद राजधानी प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से सभी प्रकार की सभाओं और आगामी स्थानीय चुनावों से संबंधित गतिविधियों पर दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है और आगामी 48 घंटों के लिए शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों को मैरियट होटल में न जाने की एडवाइजरी इस कारण जारी की है क्योंकि साल 2008 में मैरियट होटल में ही एक आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें हमलावर ने मैरियट होटल के बाहरी गेट में 600 किलो विस्फोटक से भरे एक ट्रक को टक्कर मारकर उड़ा दिया था, जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई थी।

टॅग्स :पाकिस्तानIslamabadअमेरिकाEmbassy
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे