पाकिस्तान : सेना पर हमले की साजिश रचने के आरोप में छह आतंकवादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 1, 2021 16:51 IST2021-04-01T16:51:28+5:302021-04-01T16:51:28+5:30

Pakistan: Six terrorists arrested for plotting an attack on the army | पाकिस्तान : सेना पर हमले की साजिश रचने के आरोप में छह आतंकवादी गिरफ्तार

पाकिस्तान : सेना पर हमले की साजिश रचने के आरोप में छह आतंकवादी गिरफ्तार

(एम जुल्करनैन)

लाहौर , एक अप्रैल पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने सैन्यकर्मियों पर हमले की साजिश रचने के आरोप में अफगानिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के छह कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के अधिकारियों ने बताया कि चार कथित आतंकवादियों को रावलपिंडी से गिरफ्तार किया गया जबकि दो को पंजाब सूबे की राजधानी लाहौर से पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बुधवार को कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने रावलपिंडी में कार्रवाई की और ग्रेनेड धमाके में शामिल चार कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

अधिकारियों का दावा है कि गिरफ्तार आरोपियों ने पिछले साल रावलपिंडी में ग्रेनेड धमाका किया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 15 अन्य घायल हुए थे।

सीटीडी ने कहा, ‘‘ गिरफ्तार आतंकवादी कानून प्रवर्तन एजेंसी और सैन्य कर्मियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।’’

सीटीडी के मुताबिक उनके पास से विस्फोटक, डेटोनेटर, मोबाइल फोन और आतंकवाद में इस्तेमाल अन्य सामग्री बरामद की गई।

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान कथित आतंकवादियों ने बताया कि वे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की विचारधारा से प्रभावित होकर कट्टर हुए थे लेकिन अब अफगानिस्तान में बैठे आका के लिए काम कर रहे थे।

उन्होंने बताया, ‘‘इन आतंकवादियों को आंतकी गतिविधियों के लिए अफगानिस्तान से धन मिल रहा था। इन्होंने रावलपिंडी और इस्लामाबाद में सैनिकों पर हमले की योजना बनाई थी।

छापेमारी की एक अलग कार्रवाई में सीटीडी ने बुधवार को लाहौर से टीटीपी के दो कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने बताया कि लाहौर से गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान अब्दुल करीम एवं अब्दुल बासित के तौर पर की गई है और वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमले की योजना बना रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan: Six terrorists arrested for plotting an attack on the army

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे