पाकिस्तानः इस्तीफा नहीं दूंगा, पीएम इमरान बोले-रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का सामना करूंगा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 31, 2022 22:18 IST2022-03-31T22:17:03+5:302022-03-31T22:18:23+5:30

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि रविवार को वोट (पाकिस्तान नेशनल असेंबली में) डाली जाएगी। इस रविवार को इस मुल्क का फैसला होने वाला है कि ये मुल्क अब किस तरफ जाएगा। क्या वही गुलाम नीति, भ्रष्ट लोग जिन पर 30 साल से भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

pakistan pm Imran Khan Will not resign reveals 'foreign power' mentions US face voting on no-confidence motion on Sunday watch video | पाकिस्तानः इस्तीफा नहीं दूंगा, पीएम इमरान बोले-रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का सामना करूंगा, देखें वीडियो

342 सदस्यीय संसद के निचले सदन (नेशनल असेंबली) में 172 वोट की जरूरत है।

Highlightsतो पाकिस्तान को मुश्किल वक़्त का सामना करना पड़ेगा।बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि इस्तीफा नहीं देंगे।रविवार को होने वाले ‘‘अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान’’ का सामना करेंगे।

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्ष पर हमला किया। कहा कि मुझे किसी ने कहा कि आप इस्तीफा दे दीजिए। जो मेरे साथ क्रिकेट खेलते थे उन्होंने देखा है कि मैं आखिरी गेंद तक मुकाबला करता हूं। मैंने हार कभी ज़िंदगी में नहीं मानी। मैं और ज्यादा ताकतवर होकर सामने आऊंगा।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि रविवार को वोट (पाकिस्तान नेशनल असेंबली में) डाली जाएगी। इस रविवार को इस मुल्क का फैसला होने वाला है कि ये मुल्क अब किस तरफ जाएगा। क्या वही गुलाम नीति, भ्रष्ट लोग जिन पर 30 साल से भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

8 मार्च को एक विदेशी देश से हमें मैसेज आता है जिसमें बहाना दिया जाता है कि वे पाकिस्तान पर क्यों गुस्सा हैं। और अगर इमरान खान को हटा दिया जाता है तो पाकिस्तान को माफ कर दिया जाएगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो पाकिस्तान को मुश्किल वक़्त का सामना करना पड़ेगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली में बहुमत खोने के बावजूद बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। साथ ही, जोर देते हुए कहा कि वह रविवार को होने वाले ‘‘अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान’’ का सामना करेंगे।

राष्ट्र के नाम सीधे प्रसारण वाले एक संबोधन में खान (69) ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का चाहे जो कुछ नतीजा आए, वह और अधिक मजबूत होकर लौटेंगे। खान को, उन्हें प्रधानमंत्री पद से बेदखल करने की विपक्ष की कोशिश को नाकाम करने के लिए 342 सदस्यीय संसद के निचले सदन (नेशनल असेंबली) में 172 वोट की जरूरत है।

विपक्ष ने अपने पक्ष में 175 सांसदों का समर्थन हासिल होने का दावा किया और प्रधानमंत्री से फौरन इस्तीफा देने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि कोई भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पांच साल का अपना पूर्ण कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है। साथ ही, पाकिस्तान के इतिहास में कोई भी प्रधानमंत्री अविश्वास प्रस्ताव के जरिये सत्ता से बेदखल नहीं हुआ है और खान इस चुनौती का सामना करने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं। 

Web Title: pakistan pm Imran Khan Will not resign reveals 'foreign power' mentions US face voting on no-confidence motion on Sunday watch video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे