लाइव न्यूज़ :

कुलभूषण जाधव मामलाः ICJ के आदेश के बाद पाकिस्तान देने जा रहा है काउंसलर एक्सेस

By रामदीप मिश्रा | Updated: August 1, 2019 15:36 IST

आईसीजे ने पाकिस्तान को जाधव को सुनाई गई फांसी की सजा पर प्रभावी तरीके से फिर से विचार करने और राजनयिक पहुंच प्रदान करने का आदेश दिया था। इसे भारत के लिए बड़ी जीत माना गया।

Open in App
ठळक मुद्देअंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) ने भारतीय नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव के मामले में 17 जुलाई को अपना फैसला सुनाया था।पाकिस्तानी मीडिया के माध्यम से कहा जा रहा है कि कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान काउंसलर एक्सेस देने जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) ने भारतीय नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव के मामले में 17 जुलाई को अपना फैसला सुनाया था, जिसके बाद पाकिस्तानी मीडिया के माध्यम से कहा जा रहा है कि कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान काउंसलर एक्सेस देने जा रहा है, हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की गई है।

आईसीजे ने पाकिस्तान को जाधव को सुनाई गई फांसी की सजा पर प्रभावी तरीके से फिर से विचार करने और राजनयिक पहुंच प्रदान करने का आदेश दिया था। इसे भारत के लिए बड़ी जीत माना गया। अदालत के अध्यक्ष अब्दुलकावी अहमद यूसुफ की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय पीठ ने एक के मुकाबले 15 मतों से कुलभूषण सुधीर जाधव को दोषी ठहराए जाने और उन्हें सुनाई गई सजा की 'प्रभावी समीक्षा करने और उस पर पुनर्विचार करने' का आदेश दिया था।  आईसीजे के निर्णय के ठीक बाद पाकिस्तान की ओर कहा गया कि एक जिम्मेदार देश होने के नाते पाकिस्तान कमांडर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान कानूनों के अनुसार राजनयिक पहुंच मुहैया कराएगा, जिसके लिए कार्य प्रणालियों पर काम किया जा रहा है।  

आपको बता दें कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने 3 मार्च 2016 गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान दावा करता है कि कुलभूषण जाधव एक भारतीय जासूस हैं और उनकी गिरफ्तारी बलूचिस्तान से की गई है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के इस दावे को हमेशा खारिज किया, पाकिस्तान पर विएना कन्वेंशन के उल्लंघन का आरोप भी है।

जाधव के गिरफ्तारी की पहली रिपोर्ट 25 मार्च 2016 को सामने आई थी। पाकिस्तान ने कथित जासूस की गिरफ्तारी के मामले में भारतीय राजदूत को तलब किया था। भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। 26 मार्च 2016 को भारत ने पाकिस्तान के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ईरान में कार्गो कारोबार का मालिकाना हक रखने वाले भारतीय नौसेना के सेवानिवृत अधिकारी जाधव को बलूचिस्तान में गिरफ्तार किया गया था।

टॅग्स :कुलभूषण जाधवपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?