पाकिस्तान: अस्पताल के मुर्दाघर में 200 से ज्यादा सड़ी-गली लाशों के मिलने पर मचा हंगामा, डेड बॉडी के कई अंग भी है गायब

By आजाद खान | Published: October 15, 2022 12:07 PM2022-10-15T12:07:50+5:302022-10-15T12:43:07+5:30

पाकिस्तान के निश्तार हॉस्पिटल में एक साथ 200 से भी अधिक लाशों के मिलने से हंगामा मच गया है। इस खबर को लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Pakistan multan more than 200 rotten bodies nishtar hospital morgue many dead body parts also missing | पाकिस्तान: अस्पताल के मुर्दाघर में 200 से ज्यादा सड़ी-गली लाशों के मिलने पर मचा हंगामा, डेड बॉडी के कई अंग भी है गायब

फोटो सोर्स: Twitter @Rahmatullah Andar

Highlightsपाकिस्तान के एक अस्पताल के मुर्दाघर में से 200 से ज्यादा सड़ी-गली लाशे मिली है।इस अस्पताल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें लाशों को देखा जा सकता है। इन लाशों को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इनके कई पार्ट्स भी गायब है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मुल्तान शहर के निश्तार हॉस्पिटल के शवगृह में करीब 200 से भी ज्यादा सड़ी-गली लाशें मिलने की बात सामने आई है। इसका एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें लाशों को देखा जा सकता है। 

देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे है। हालांकि इसे लेकर सरकार के तरह से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और न ही इसका इनका खंडन किया गया है।

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के मुताबिक, निश्तार हॉस्पिटल के मुर्दाघर में 200 से अधिक लाशों को देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ये लाश महिला और पुरूष दोनों के है। वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि इन लाशों के कुछ पार्ट्स भी गायब है और ये यहां ऐसे ही रखे गए है। 

इस तरीके से लाशों को छोड़ रखने से वे वहां सड़ रही है और उनसे बदबू भी आ रही है। इस पर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि इन लाशों को मेडिकल स्टूडेंट्स की शिक्षा और ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

ऐसे हुआ खुलासा

इस बात का खुलासा तब हुआ जब पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार तारिक जमां गुर्जर को यह जानकारी मिली की निश्तार हॉस्पिटल के मुर्दाघर में लाशें सड़ रही है। तारिक जमां गुर्जर को एक व्हिसलब्लोअर ने बताया कि इस अस्पताल में लाशों के साथ क्या हो रहा है। 

ऐसे में तारिक जमां गुर्जर उस अस्पताल में गए और अन्दर जाना चाहा, लेकिन गेट पर खड़े गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से मना किया था। इसके बाद उन्होंने धमकाया कि अगर वे उन्हें अंदर नहीं जाने देंगे तो वे उन गा्र्डस के खिलाफ एफआईआर कर देंगे। 

लाश बेचने की बात से डॉक्टरों ने किया इन्कार

जब तारिक जमां गुर्जर ने गार्ड्स को धमकाया तो उन लोगों ने उन्हें अंदर जाने दिया। ऐसे में तारिक जमां गुर्जर जब अंदर जाते है और वहां पर लाशों को सड़ते हुए देखते है तो वह भी हैरान रह जाते है। इसके बाद वे डॉक्टरों से इस बारे में सवाल जवाब करते है। 

वे डॉक्टरों से पूछते है कि क्या इन लाशों को बेचा जाता है, ऐसे में वहां मौजूद डॉक्टरों ने इस बात से इन्कार किया कि उन लाशों को बेचा जाता है। 

Web Title: Pakistan multan more than 200 rotten bodies nishtar hospital morgue many dead body parts also missing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे