पाकिस्तान, अफगान शांति समझौते का समन्वयक है न कि जवाबदेह : पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता

By भाषा | Updated: July 11, 2021 15:41 IST2021-07-11T15:41:28+5:302021-07-11T15:41:28+5:30

Pakistan is coordinator of Afghan peace deal, not accountable: Pakistan Army spokesman | पाकिस्तान, अफगान शांति समझौते का समन्वयक है न कि जवाबदेह : पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता

पाकिस्तान, अफगान शांति समझौते का समन्वयक है न कि जवाबदेह : पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 11 जुलाई पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने कहा कि देश अफगानिस्तान में गृह युद्ध की स्थिति से यहां पड़ने वाले प्रभाव से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस्लामाबाद, अफगानिस्तान शांति समझौते का समन्वयक है, वह इसके लिए जवाबदेह नहीं है।

मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब तालिबान के अधिकारियों ने कहा कि संगठन ने अफगानिस्तान के 85 फीसदी से ज्यादा इलाकों पर कब्जा कर लिया है। मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने ‘एआरवाई न्यूज’ से शनिवार रात कहा, ‘‘पाकिस्तान, अफगानिस्तान शांति समझौता का सिर्फ समन्वयक है, वह इसके प्रति जवाबदेह नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अफगान के विभिन्न हितधारकों के बीच पाकिस्तान का कोई पसंदीदा पक्ष नहीं है। अफगानिस्तान को खुद अपना नेतृत्व चुनना है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में गृह युद्ध होने की स्थिति से यहां पड़ने वाले प्रभाव से बिल्कुल अवगत है और इससे निपटने के कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और देश के साथ लगती 2,611 किलोमीटर की सीमा में से 90 फीसदी से अधिक पर बाड़ लगा दी गई है। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अफगान शरणार्थियों के यहां आने की आशंका भी है और गृह मंत्री ने इसके लिए भी आकस्मिक योजना तैयार की है।

उन्होंने अफगान बलों पर चुटकी लेते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में अफगान नेशनल आर्मी को अमेरिकी सेना ने प्रशिक्षित किया है लेकिन वे तालिबान को रोकने में अब तक विफल रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिका का 20 साल का सैन्य मिशन 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan is coordinator of Afghan peace deal, not accountable: Pakistan Army spokesman

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे