पाकिस्तान में कुत्ते जुटे कोरोना वायरस की जांच में, स्वैब सूंघकर देते हैं कोरोना संक्रमण का इशारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2021 19:35 IST2021-05-29T19:35:52+5:302021-05-29T19:35:52+5:30

पाकिस्तान की सरकार कुत्तों की मदद से लोगों में कोरोना संक्रमण का पता लगा रही है। इसके लिए आम कुत्तों की जगह स्‍नीफर डॉग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Pakistan deploys coronavirus sniffing dogs at airport | पाकिस्तान में कुत्ते जुटे कोरोना वायरस की जांच में, स्वैब सूंघकर देते हैं कोरोना संक्रमण का इशारा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपेशावर हवाई अड्डे पर कोरोना संक्रमण की पहचान में जुटे कुत्ते पहचान के लिए दिया गया है खास प्रशिक्षणस्वैब सूंघकर देते हैं कोरोना संक्रमण का इशारा

पाकिस्तान में कोरोना के मामलों की जांच के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है। पाकिस्तान की सरकार कुत्तों की मदद से लोगों में कोरोना संक्रमण का पता लगा रही है। इसके लिए आम कुत्तों की जगह स्‍नीफर डॉग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। पेशावर के बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे अब तक कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण की पहचान भी कर चुके हैं। 

खास तौर पर प्रशिक्षित हैं कुत्ते 

पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर इन कुत्तों को तैनात किया गया है। ये कुत्ते कोरोना वायरस की पहचान के लिए खास तौर पर प्रशिक्षित हैं। जिसके चलते यह विदेश से आने वाले संक्रमितों की पहचान कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किया जाता है। 

स्वैब सूंघकर पता लगाते हैं कुत्ते

हवाई अड्डे के मैनेजर अब्दुल्लाह अब्बासी के अनुसार, सबसे पहले यहां आने वाले व्यक्ति की एंटीजन जांच की जाती है। इसके स्वैब को कुत्तों को सुंघाया जाता है। यदि कुत्ता स्वैब को सूंघने के बाद नीचे बैठ जाता है तो इसका अर्थ है कि यात्री कोविड-19 से संक्रमित है। 

अभी तक चार मामलों का पता लगाया

अभी तक इन कुत्तों ने चार लोगों में वायरस की पहचान की है। कुत्ते जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पहचान करते हैं, उन्हें अस्पताल भेज दिया जाता है। बता दें कि पाकिस्तान में हाल ही में कोरोना वायरस के B.1.351 वेरिएंट के सात और B.1.617.2 एक मामला सामने आया है। 

Web Title: Pakistan deploys coronavirus sniffing dogs at airport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे