अफगानिस्तान में ‘सकारात्मक भूमिका’ निभाने के लिए प्रतिबद्ध है पाकिस्तान : कुरैशी

By भाषा | Updated: August 20, 2021 17:03 IST2021-08-20T17:03:50+5:302021-08-20T17:03:50+5:30

Pakistan committed to play 'positive role' in Afghanistan: Qureshi | अफगानिस्तान में ‘सकारात्मक भूमिका’ निभाने के लिए प्रतिबद्ध है पाकिस्तान : कुरैशी

अफगानिस्तान में ‘सकारात्मक भूमिका’ निभाने के लिए प्रतिबद्ध है पाकिस्तान : कुरैशी

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में ‘‘सकारात्मक भूमिका’’ निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने तालिबान से अपील की कि परस्पर विचार-विमर्श से समग्र राजनीतिक सरकार का खाक तैयार करे। कुरैशी ने कहा कि अफगानिस्तान में कोई भी खून-खराबे का सामना करने के लिए तैयार नहीं है और लोग देश में शांति एवं स्थिरता चाहते हैं। उन्होंने बयान जारी कर कहा, ‘‘पाकिस्तान सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। अफगानिस्तान में हमारे राजदूत विभिन्न अफगान हस्तियों के संपर्क में हैं।’’ अमेरिका समर्थित अफगान सरकार के गिर जाने और राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर भाग जाने के बाद रविवार को तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया। विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान दौरे पर आए अफगान प्रतिनिधिमंडल ने उनसे और प्रधानमंत्री इमरान खान से वार्ता की। कुरैशी ने कहा कि कुछ ‘‘शांति विरोधी तत्व’’ खलल डालने की फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि यह अफगान नेतृत्व की परीक्षा है कि वे इन चुनौतियों से कैसे निपटते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan committed to play 'positive role' in Afghanistan: Qureshi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे