पाकिस्तानः अफगानिस्तान सीमा के निकट पुलिस गश्ती दल पर हमला, चार मरे

By भाषा | Updated: October 27, 2021 16:57 IST2021-10-27T16:57:21+5:302021-10-27T16:57:21+5:30

Pakistan: Attack on police patrol near Afghanistan border, four dead | पाकिस्तानः अफगानिस्तान सीमा के निकट पुलिस गश्ती दल पर हमला, चार मरे

पाकिस्तानः अफगानिस्तान सीमा के निकट पुलिस गश्ती दल पर हमला, चार मरे

पेशावर, 27 अक्टूबर (एपी) पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार की रात एक पुलिस गश्ती दल पर हमला किया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक कस्बे लक्की मारवात में हुए हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है।

पुलिस अधिकारी उमर खान ने कहा कि दोषियों की तलाश अभी भी जारी है। उन्होंने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी और केवल इतना कहा कि मारे गए अधिकारियों का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया गया।

पाकिस्तान में हाल के वर्षों में ऐसे कई आतंकवादी हमले हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान और इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan: Attack on police patrol near Afghanistan border, four dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे