Pakistan-Afghanistan: 31 मार्च तक देश छोड़ दो?, अफगान नागरिकता कार्ड धारकों को पाकिस्तान ने दी चेतावनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 8, 2025 12:14 IST2025-03-08T12:13:37+5:302025-03-08T12:14:36+5:30

Pakistan-Afghanistan: अवैध विदेशी प्रत्यावर्तन कार्यक्रम (आईएफआरपी) को एक नवंबर 2023 से लागू किया गया है।

Pakistan-Afghanistan Leave country March 31 Pakistan warns Afghan citizenship card holders | Pakistan-Afghanistan: 31 मार्च तक देश छोड़ दो?, अफगान नागरिकता कार्ड धारकों को पाकिस्तान ने दी चेतावनी

file photo

Highlightsइस्लामाबाद और रावलपिंडी में रह रहे एसीसी धारकों को अफगानिस्तान वापस भेजा जाएगा।अफगान प्रवासियों के लिए बहु-चरणीय पुनर्वास योजना का हिस्सा होगा। आठ लाख से अधिक अफगान शरणार्थियों पर पड़ सकता है।

Pakistan-Afghanistan: पाकिस्तान सरकार ने सभी अवैध विदेशियों को उनके देश वापस भेजने की योजना के तहत अफगान नागरिकता कार्ड (एसीसी) धारकों के लिए स्वेच्छा से पाकिस्तान से जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की है। एक आधिकारिक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई। मीडिया में शुक्रवार रात कथित रूप से लीक हुए इस दस्तावेज में संकेत दिया गया है कि इस्लामाबाद और रावलपिंडी में रह रहे एसीसी धारकों को अफगानिस्तान वापस भेजा जाएगा।

यह अफगान प्रवासियों के लिए बहु-चरणीय पुनर्वास योजना का हिस्सा होगा। आतंकवाद के मुद्दे पर इस्लामाबाद और काबुल के बीच बिगड़ते संबंधों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है और इसका असर उन आठ लाख से अधिक अफगान शरणार्थियों पर पड़ सकता है।

जिनके पास एसीसी होने से वे दस्तावेज वाले शरणार्थियों की श्रेणी में शामिल हैं। जबकि सैकड़ों और हजारों लोग बिना दस्तावेज के यहां शरण लिए हुए हैं। इसमें कहा गया है कि अवैध विदेशी प्रत्यावर्तन कार्यक्रम (आईएफआरपी) को एक नवंबर 2023 से लागू किया गया है।

Web Title: Pakistan-Afghanistan Leave country March 31 Pakistan warns Afghan citizenship card holders

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे